वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह का इलाज के दौरान सैमफोर्ड अस्पताल मे निधन

RANCHI: झारखंड में हिंदुस्तान, प्रभात खबर, खबर मंत्र और सन्मार्ग अखबार के संपादक रह चुके हरि नारायण सिंह का आज इलाज के दौरान सैमफोर्ड अस्पताल मे निधन हो गया। वे विगत दस दिनो से बीमार चल रहे थे।
आजाद सिपाही अखबार के प्रधान संपादक के रूप में उन्होंने इस अखबार को राज्य में एक नई पहचान दिलाई थी।
हरिनारायण सिंह के निधन की सूचना मिलते ही पत्रकारिता जगत मे शोक की लहर दौड पडी। कोकर चौक स्थित आवास पर शुभचिंतको और पत्रकारो सहित शहर के गणमान्य लोगो का तांता लगा है।