रिम्स निदेशक ने किया Burn Unit का निरीक्षण

0
Screenshot_20250801_211923_Facebook

RANCHI:  रिम्स निदेशक प्रो. (डॉ.) राज कुमार द्वारा Burn Unit का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान यूनिट की वर्तमान व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।

निरीक्षण के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देश निम्नलिखित हैं:

🔹 बर्न यूनिट का संचालन सर्जरी विभाग एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के समन्वय में किया जाएगा।

🔹 यूनिट में पुरुष एवं महिला मरीजों के लिए पृथक क्यूबिकल बनाकर 6 अलग अलग बेड स्थापित किए जाएंगे।
🔹 बर्न मरीजों की ड्रेसिंग एवं सफाई के लिए एक विशेष क्षेत्र (Dressing Room) को आरक्षित किया जाएगा।
🔹 मरीजों की त्वचा की देखभाल हेतु क्लीनिंग टब (Cleaning Tub) की व्यवस्था की जाएगी।

🔹 अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए यूनिट के प्रवेश द्वार पर “Select Entry” का बोर्ड लगाया जाएगा।
🔹 Burn Unit के पिछले हिस्से में 6 अतिरिक्त बेड लगाए जाएंगे ताकि मरीजों की संख्या बढ़ने पर इलाज की समुचित व्यवस्था हो सके।

🔹 सभी एयर कंडीशनर (AC) की कार्यक्षमता की जाँच कर, खराब AC को शीघ्र मरम्मत तथा आवश्यकता अनुसार नए AC की स्थापना कराई जाएगी।

🔷 बर्न यूनिट में महिला एवं पुरुष मरीजों के लिए अलग अलग बाथरूम की व्यवस्था की जाएगी।

इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य बर्न मरीजों को समुचित, सुरक्षित एवं आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *