दस्त रोकथाम अभियान (Stop Diarrhoea Campaign) का शुभारंभ

RANCHI: रांची जिला में 01.07.2025 से 14.08.2025 तक दस्त रोकथाम अभियान (Stop Diarrhoea Campaign) के तहत कार्यक्रम का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय में किया गया।
कार्यालय मे सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार,डीटीओ डॉ एस बास्की, डीपीएम प्रवीण कुमार, डीपीसी प्रीति चौधरी चौधरी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए।
सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया की चाइल्डहुड डायरिया एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या है तकरीबन सभी under-5 मृत्यु में 4.8% मृत्यु चाइल्डहुड डायरिया के कारण होती है।
इसमें से ज्यादातर मृत्यु को समय पर पहचान तथा डिहाइड्रेशन को समय पर प्रबंधन करके रोका जा सकता है।
जब भी बच्चों को डायरिया हो तो उन्हें ओआरएस एवं जिंक सप्लीमेंट के साथ पर्याप्त पोषण दिया जाना चाहिए ताकि वे जल्दी स्वस्थ हो सके।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत 5 वर्ष तक के बच्चों को आवश्यकता अनुसार ओआरएस एवं जिंक की गोली सहिया के माध्यम से घर-घर जाकर दी जाएगी।
दस्त के उपचार के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रो में ORS एवं जिंक कॉर्नर की स्थापना की गई है जहां से लोग निशुल्क इसे ले सकते हैं।
साथ ही सहिया के माध्यम से सभी स्कूल एवं VHSND इत्यादि में हाथ धोने के सही तरीके का प्रदर्शन किया जाएगा ताकि डायरिया का रोकथाम किया जा सके।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य डायरिया की जानकारी एवं डायरी की रोकथाम हेतु ओआरएस एवं जिंक का ससमय उपयोग के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना है ताकि समय रहते इससे बचाव किया जा सके।