श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र रांची का एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी अजय कुमार सिंह से मिलकर उन्हें चुनरी प्रतीक चिन्ह एवं बुके देकर स्वागत किया

RANCHI: श्री महावीर मंडल पूर्वी क्षेत्र रांची का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष रमेश सिंह कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग बर्मा युवराज पासवान संरक्षक बसंत दास डीजीपी अजय कुमार सिंह से मिलकर उन्हें चुनरी प्रतीक चिन्ह एवं बुके देकर स्वागत किया
प्रतिनिधि मंडल के सदस्य संरक्षक महेंद्र जयसवाल अजीत सिंह उपाध्यक्ष कुणाल सिंह दिनेश वर्णवाल ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र अपनी एक अलग इकाई है जिसका मुख्य शोभायात्रा इस बार गाड़ी गांव होटवार कोकर लालपुर थारपखना होते हुए राम मंदिर सर्जना चौक तक जाएगी
और बाकी झंडा गाड़ी तपोवन मंदिर मैं पूजा करके वापस लौटेगी इस बार पूर्वी क्षेत्र का जुलूस भव्य आकर्षक होगा
जिसमें 15 अखाड़ा धारी और विभिन्न मंडलों के लोग भाग लेंगे डीजीपी अजय कुमार सिंह ने आश्वस्त किया कि शोभायात्रा जुलूस को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी
और राम भक्तों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी