दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में महिला समर्पण शाखा ने लहराया परचम 

RANCHI:  दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन धनबाद में मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने कई पुरस्कार जीत कर सबको गोरवानित महसूस कराया ।

शाखा अध्यक्ष पुजा सरावगी जी के नेतृत्व में (2022 – 23) के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए समर्पण शाखा को इन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया

जैसे वार्षिक पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वस्थ भारत अभियान ,विशिष्ट शाखा पुरस्कार,विशेष अध्यक्षीय प्रोत्साहन पुरस्कार,
मंडलीय स्तरीय कार्यक्रम ,राष्ट्रीय पुरस्कार(निशुल्क कैंसर जांच शिविर),राष्ट्रीय पुरस्कार

कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण ,
कोषाध्यक्ष एवं प्रांतीय स्वच्छता एवं पर्यावरण संयोजिका श्रीमती विनीता सिंघानिया जी को श्रेष्ठप्रांतीय संयोजक पुरस्कार,पूर्व अध्यक्ष एवं कन्या भ्रूण संरक्षक संयोजिका श्रीमती मीना टाईवाला जी श्रेष्ठ प्रांतीय पदाधिकारी पुरस्कार

शाखा अध्यक्ष पूजा सरावगी जी के नेतृत्व मैं (2022-23) किए गए उत्कृष्ट कार्यों का फोटो प्रदर्शनी लगाया जिसमें शाखा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

श्री अरुण गुप्ता जी 2023- 25 के नव -निर्वाचित प्रांत अध्यक्ष बने l इनके नेतृत्व में हमारी शाखा की कोषाध्यक्ष श्रीमती विनीता सिंघानिया जी को प्रांतीय उपाध्यक्ष (मंडल ‘क’) मनोनीत किया गया,

साथ ही हमारी शाखा की पूर्व अध्यक्ष मीना टाईवाला जी एवं सचिव श्वेता भाला जी जी को प्रांतीय पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया l

मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा आयोजित एकता रैली में समर्पण शाखा की नारी शक्तियों  की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती सुमिता लाठ जी के नेतृत्व में

हमारी संस्कृति रामनवमी अखाड़ा का प्रदर्शन राम दरबार एवं भगवा वेशभूषा तथा अर्थशास्त्र के साथ प्रदर्शन किया.

पूरे धनबाद शहर में समर्पण शाखा की नारी शक्तियों ने अपना परचम लहराया

शाखा अध्यक्ष पुजा सरावगी ने कहा , आने वाले समय में सब अपने अपने कार्यों से समर्पण शाखा का नाम झारखंड प्रांत में स्वर्ण अक्षरों से लिखेंगे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….