शिक्षा सफलता की कुंजी है जिस के बगैर लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की जा सकती :नौशाद आलम

माउंट हेरा स्कूल का 8 वां वार्षिक महोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित छात्रों ने दिखाई अपनी हुनर
ORMANJHI: माउंट हेरा स्कुल इरबा का 8 वां वार्षिक उत्सव धुमधाम से मनाया गया। वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम शामिल हुए।
इस मौके पर स्कूली बच्चों ने हिंदी इंग्लिश उर्दू अरबी में भाषण नात, ड्रामा ,कराटे सहित अनेको तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
स्कुली बच्चों ने मोबाईल फोन से छात्र छात्राओं पर हो रहे दुष्प्रभाव (नुकशान) को ड्रामा माध्यम से बताने की कोशिश किया।
इस अवसर पर एसपी नौशाद आलम ने कहा कि सफलता की कुंजी शिक्षा है उसके बगैर लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की जा सकती है वहीं उन्होंने कहा कि स्कूल की बेहतर शिक्षा के लिए मैं हमेशा मदद करने के लिए तैयार हूं
वहीं उन्होंने अभिभावक से कहा कि अपने बच्चों की पढ़ाई में कंजूसी ना करें वहीं उन्होंने शिक्षको से कहा कि बच्चों को तालीम के साथ अच्छा संस्कार भी दें।
और अभिवावकों से कहा कम खाये लेकिन अपने बच्चों को बेहतर तालीम दे ।
बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार दे ताकि वह आने वाले भविष्य में स्कूल व अभिवावक का नाम रौशन कर सकें।अब ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे अच्छे स्कूल खुल गए है
इसका लाभ लें।आने वाले समय में माउंट हेरा स्कूल मॉडल स्कूल बनेगा।कार्यक्रम में अतिथियों को मेमन्टो देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया
प्रोग्राम को सफल बनाने में स्कूल के निर्देशक आफताब आलम सचिव अंजुम आर प्रिंसिपल सोनम खान शम्स नदीम का सराहनीय योगदान रहा।