झारखंड चैंबर एवं पलामू चैंबर ने की आरा मिल संचालकों की कठिनाई पर पीसीसीएफ के साथ वार्ता

कुंदरी वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा डाल्टनगंज में अवस्थित 12 आरा मिलों को सील करने का मामला
RANCHI: कुंदरी वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा डाल्टनगंज में अवस्थित 12 आरा मिलों को सील करने के मामले में आज झारखण्ड चैंबर के अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में
पलामू चैंबर और पलामू वनोपज लघु उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक से मिलकर, मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया।
यह अवगत कराया गया कि पिछले 6 दशक से यह मिलें रेलवे द्वारा आवंटित भूमि पर संचालित हो रही हैं।
रेलवे द्वारा किराया बढाये जाने से असंतुष्ट होकर आरा मिल संचालक माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय की शरण में हैं।
माननीय न्यायालय द्वारा तीन माह का समय देते हुए रेलवे की भूमि को खाली करने के दिये गये आदेश पर मिल संचालकों ने उचित दस्तावेज के साथ स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया है जिसपर कार्रवाई जारी है।
इस दौरान संचालकों द्वारा लाइसेंस नवीकरण के लिए भी सभी दस्तावेज एवं शुल्क ससमय जमा कर दिया गया है।
किंतु बिना किसी पूर्व सूचना के कुंदरी वन क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा जनवरी माह में सभी आरा मिलों को सील कर दिया गया और आयात-निर्यात पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है।
अध्यक्ष किशोर मंत्री और पलामू के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि आरा मिलें महज व्यवसायिक इकाईयां नहीं है
अपितु इसपर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 5000 लोगों की आजीविका भी निर्भर है।
सभी इकाइयां शासकीय बैंकों से वित्तपोषित हैं जिसका ब्याज भी चुकाना पड रहा है।
डाल्टनगंज शहर में संचालित सभी आरा मिलें बंद होने के कारण विकास कार्य भी अवरूद्ध है। यह आग्रह किया गया कि वास्तविक कठिनाईयों को देखते हुए आरा मिल संचालकों को एक वर्ष का समय दिया जाय।
इस अवधि में रेलवे से अपने पक्ष में कोई निर्देश प्राप्त नहीं की स्थिति में व्यवसायी स्वयं ही अपना मिल अन्यत्र स्थानांतरित करा लेंगे।
पीसीसीएफ ने प्रतिनिधिमण्डल की बातों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।
प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष किशोर मंत्री के अलावा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार, पलामू चैंबर के सचिव इंदरजीत सिंह डिंपल, पलामू वनोपज लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष ज्ञानचंद्र पाण्डेय, सदस्य उदयशंकर दूबे,
महावीर प्रसाद, भरत कुमार, पंकज सिंह, पंकज तिवारी, कुणाल पांडे, पप्पू कुमार, अमित कुमार,
एसके भद्रा, रामप्रवेश तिवारी, मनोज गुप्ता, भूपेंद्र सिंह शामिल थे।