समस्तीपूर रेलवे टीम ने पेनल्टी शूट में जीत हासिल किया.

मैच मोहमडन स्पोर्टिंग क्लब और समस्तीपूर रेलवे के बीच खेला गया
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए
RANCHI: ईरबा रांची में अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल आल इंडिया रनिग गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
टूर्नामेंट कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जनाब अनवर अहमद अंसारी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का गुलदासता,मोमेंटो देकर एम शॉल उड़ाकर स्वागत किया गया।
आज का मैच मोहमडन स्पोर्टिंग क्लब और समस्तीपूर रेलवे के बीच खेला गया।
समस्तीपूर रेलवे टीम ने पेनल्टी शूट में जीत हासिल किया।
टूर्नामेंट कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर प्रवक्ता डॉक्टर एम तौसीफ , महासचि राकेश सिन्हा अमूल नीरज खलखो कुमार राजा मंजूर अंसारी अतिथि के तौर पे शामिल हुए।
इन सभी अतिथियों को भी मोमेंटो देकर एम शोल ओढ़कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मंजूर अंसारी, सईद अंसारी अमानुल्लाह अंसारी वारिश कोरैसी गुलरेज अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।