राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के झारखंड आगमन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न

11 फरवरी से अगले 60 दिनों हर प्रखंड प्रमंडल और पंचायत स्तर पर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम चलेगा
राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे
RANCHI: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में 11 फरवरी 2023 को प्रस्तावित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के झारखंड आगमन कार्यक्रम से
पहले कार्यकारी अध्यक्षगण जिलाध्यक्ष संबद्ध जिलों के प्रभारी महासचिव एवं विधानसभा वार प्रभारी सचिवों की समीक्षा बैठक प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे जी की मौजूदगी
में संपन्न हुई
जिसमें हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की औपचारिक शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों ,
जिला समिति के गठन प्रखंड कमिटी मंडल कमिटी के गठन एवं उनके भौतिक सत्यापन तथा वार्ड पंचायत एवं बूथ कमिटियों के गठन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई l साथ ही साथ अगले
11 फरवरी से अगले 60 दिनों हर प्रखंड प्रमंडल और पंचायत स्तर पर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम चलना है जिस कार्यक्रम में कांग्रेस जनों को राहुल गांधी जी के संदेशों को लेकर घर घर जाना है
उसी को लेकर जिला अध्यक्षों के साथ आज एक महत्वपूर्ण और सार्थक बैठक हुई है ।
साथ ही साथ रामगढ़ उपचुनाव के मद्देनजर भी इस समीक्षा बैठक में सार्थक चर्चा हुई l
समीक्षा बैठक के दौरान ये पाया गया की जिला समितियों एवं प्रखंड कमिटी का गठन हो चुका है मंडल वार्ड पंचायत एवं बूथ कमिटी का गठन का कार्य चल रहा है
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने सभी कार्यकारी अध्यक्ष जिलों के प्रभारी महासचिव विधानसभा के प्रभारी सचिव एवं प्रदेश प्रतिनिधियों जिनके प्रभार में प्रखंड कमिटियों के पुनर्गठन एवं उनके भौतिक सत्यापन की जिम्मेदारी है
उस कार्य को यथाशीघ्र पुरा करने का निर्देश दिया साथ ही साथ आगामी 11 फरवरी से संताल के पाकुड़ से प्रदेश कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है
राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे संथाल परगना प्रमंडल के साथ साथ सभी जिलों से उक्त कार्यक्रम में प्रखंड स्तर तक के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो
या समीक्षा करने के लिये आगामी 9 फरवरी को सभी जिलों में जिला के प्रभारी महासचिव का प्रवास एवं जिला में बैठक संपन्न हो l संथाल में यह कार्यक्रम हो रहा है
इसलिए वहां से ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता समर्थकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो ऐसा निर्देश प्रदेश प्रभारी महोदय एवं प्रदेश अध्यक्ष ने दीया साथ ही साथ रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भागीदारी सुनिश्चित हो यह तय हो जाए.
आज की बैठक में सभी कार्यकारी अध्यक्ष यथा श्रीमती गीता कोड़ा , बंधु तिर्की , जलेश्वर महतो , शहजादा अनवर एवं पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो
विशेष रूप से उपस्थित थे.