ग्रुप B का पहला क्वार्टर फाइनल मैच राइजिंग फुटबाल क्लब हजारीबाग ने JSSPS रांची को 4-1 से किया पराजित

अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल ऑल इंडिया रनिंग गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 के छठवां दिन

RANCHI :- अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्ट्स फाउण्डेशन, इरबा, राँची के द्वारा ऑल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) से निबंधित

ऑल इण्डिया अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल रनिंग गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट, 2023 का आयोजन अब्दुर्रज्जाक अंसारी फुटबॉल ग्राउंड इरबा, राँची में दिनांक 30.01.2023 से 12.02.2023 तक किया जा रहा है।

जिसका छठवां दिन ग्रुप B का पहला क्वार्टर फाइनल मैच अब्दुर्रज्जाक अंसारी फुटबॉल ग्राउंड, इरबा, राँची में मंगलवार को खेला गया।

मैच देखने के लिए मैदान में काफी संख्या में स्थानीय फुटबॉल प्रेमी एवं दूर-दराज से दर्शक आये हुए थे।

मंगलवार को ग्रुप B का पहला क्वार्टर फाइनल मैच राइजिंग फुटबाल क्लब हजारीबाग और जेएसएसपीएस JSSPS रांची के बीच खेला गया।

मैच की पहली पारी में दोनो टीमों ने 1–1 गोल किया ।

मैच के दूसरे पारी में राइजिंग फुटबॉल क्लब हजारीबाग ने लगातार 3 गोल करते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल किया,

और मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी, प्रोत्साहन राशि एवं टी शर्ट, रौशन कुमार को मिला।

कल का सातवां ग्रुप B का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच ईस्ट सेंट्रल रेलवे समस्तीपुर बिहार और मोहम्मडन एथलेटिक क्लब कोलकाता (वेस्ट बंगाल) के बीच ठीक 2:00 बजे दोपहर में खेला जाएगा।

आज मैच के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्ट्स फाउण्डेशन इरबा राँची के अध्यक्ष अनवार अहमद अंसारी,

वारिश कुरैशी,गुलरेज अख्तर,नईम अंसारी ,आफताब आलम(बबलू), फिरोज अहमद अंसारी, फहीम अख्तर, मुजतबा बबलू आदि व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….