कैंप में भाग लेने के लिए झारखंड की चयनित खिलाड़ी चेन्नई रवाना

RANCHI: चेन्नई में आठ जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित होनेवाले भारतीय महिला फुटबॉल टीम के गठन को लेकर झारखंड की ओर से चयनित खिलाड़ी आज बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से चेन्नई के लिए रवाना हो गयीं.
झारखंड के नौ खिलाड़ियों का चयन प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया है.
जिसमें आज रांची से अमिषा बाखला, अस्टम उरांव, सुमति कुमारी, नितू लिंडा, सुधा अनिता तिर्की एवं अंजलि मुंडा चेन्नई के लिए रवाना हुई हैं,
बाकी तीन खिलाड़ी शिविर में पहले से ही पहुंच चुकी हैं.
झारखंड के सभी छह खिलाड़ियों को झारखंड की खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा के निर्देश पर रांची जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए रांची एयरपोर्ट से रवाना किया.
ज्ञातव्य हो कि बांग्लादेश में दो से 10 फरवरी तक सैफ अंडर- 20 महिला चैंपियनशिप और चार से 12 मार्च तक एएफसी अंडर- 20 महिला चैंपियनशिप क्वार्टर रांउंड की प्रतियोगिता आयोजित होगी.
इन प्रतियोगिताओं को लेकर आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से इंडिया अंडर-20 टेÑनिंग कैंप की घोषणा की गयी है.
इस कैंप में झारखंड से नौ खिलाड़ियों का चयन हुआ है.
चेन्नई में आठ जनवरी से 23 जनवरी तक यह कैंप आयोजित है.
भारत के विभिन्न राज्यों से कुल 35 खिलाड़ियों का चयन इस कैंप के लिए किया गया है.