भुवनेश्वर – धनबाद – भुवनेश्वर त्रि – साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 28 फरवरी तक अवधि में विस्तार

RANCHI: यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि ट्रेन संख्या 02832/02831 भुवनेश्वर – धनबाद – भुवनेश्वर त्रि – साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।
ट्रेन संख्या 02832 भुवनेश्वर – धनबाद त्रि – साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ 03/02/2023 से यात्रा प्रारंभ 28/02/2023 तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी। ( कुल 12 ट्रिप )
ट्रेन संख्या 02831 धनबाद – भुवनेश्वर त्रि – साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ 04/02/2023 से यात्रा प्रारंभ 01/03/2023 तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को धनबाद से प्रस्थान करेगी। ( कुल 12ट्रिप )
ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लेने के कारण ट्रेन प्रस्थान समय में परिवर्तन
पूर्व तट रेलवे के सम्बलपुर मंडल के अंतर्गत सम्बलपुर – झारसुगुड़ा रेल खंड पर विकास के कार्यों के लिए ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया जाएगा
अतः रांची रेल मंडल से परिचालित निम्नांकित ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है।
ट्रेन संख्या 18311 सम्बलपुर – बनारस एक्स्प्रेस ट्रेन, यात्रा प्रारंभ 08/01/2023 को अपने निर्धारित समय 13:05 बजे के स्थान पर 04 घंटे विलम्ब से अर्थात 17:05 बजे सम्बलपुर से प्रस्थान करेंगी.