रिम्स में 12 वर्षीय बच्ची के स्पाइनल कौर्ड के अंदर बड़े ट्यूमर का सफल आपरेशन

न्यूरो सर्जरी के डॉ सीबी सहाय एवं सीटीवीएस विभागाध्यक्ष डॉ विनीत महाजन के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने बच्ची की जान बचायी

RANCHI: झारखंड के प्रमुख चिकित्सा संस्थान, रिम्स के सीटीवीएस एवं न्यूरो सर्जरी के डॉक्टरों की टीम ने मिलकर 12 वर्षीय बच्ची के स्पाइनल कौर्ड के बड़े ट्यूमर का सफल आपरेशन कर मरीज की जान बचायी।

टंडवा, चतरा की 12 वर्षीय बच्ची को विगत ढाई माह से दोनों पैर में लकवा मार दिया था जिसके कारण वो बिस्तर से उठ भी नहीं पा रही थी।

पेशाब पैखाना में कठिनाई हो रही थी। परिजन मरीज को इलाज के लिए रिम्स के न्यूरो सर्जरी  विभाग में डॉ सीबी सहाय के पास पहुंचे।

डॉ सहाय ने मरीज का एमआरआई जांच कराया। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि बड़ा सा ट्यूमर मरीज के स्पाइन कैनाल के भीतर 06, 7 ,8 लेवल पर स्पाइन कौर्ड को दबाये हुए है।

तथा स्पाइनल कैनाल से निकल कर दाहिने तरफ सीना के भीतर भी घुस गया है। डॉ सीबी सहाय ने सीटीवीएस विभागाध्यक्ष डॉ विनीत महाजन से उक्त मरीज के बारे में बातचीत कर पूरे ट्मूमर को निकालने का निर्णय लिया गया।

गुरुवार को न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ सीबी सहाय की टीम एवं  सीटीवीएस सर्जनों की टीम ने मिलकर मरीज का सफल आपरेशन कर बड़े से ट्यूमर को निकाला और बच्ची की जान बचायी।

डॉ सहाय ने बताया कि मरीज की हालस स्थिर है और उसे आईसीयू में  रखा गया है।

आपरेशन टीम में न्यूरो सर्जरी के डॉ सीबी सहाय, डॉ आनंद प्रकाश, डॉ विवेकराज, डॉ हिमांशु वर्मा एवं सीटीवीएस टीम में डॉ विनीत महाजन, डॉ सौम्या वर्मा, निश्चेतना विभाग टीम के डॉ इजाजुल हक, डॉ अंशिका वर्मा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….