कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर समुचित इलाज व पोषाहार उपलब्धता सुनिश्चित करें: उपायुक्त, रांची

उपायुक्त रांची ने की स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा, कहा कि
“प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आंगनबाड़ी केंद्र का नियमित भ्रमण करें”
पोषण ट्रैकर एप में शत-प्रतिशत डाटा एंट्री करने का निर्देश
RANCHI: उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समाहरणालय ब्लॉक -A स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी,
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, एसीएमओ, सभी एमओआईसी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, सभी सीडीपीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए
संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को अतिकुपोषित बच्चों की पहचान करते हुए
उनके माता-पिता से गृह भ्रमण के माध्यम से संपर्क स्थापित कर समुचित इलाज एवं पोषाहार सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने VHSND दिवस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को
वैसे आँगनवाड़ी केन्द्र जिनकी उपलब्धि योजनाओं के क्रियान्वयन में कम है वहाँ भ्रमण करने को कहा।
उपायुक्त द्वारा सभी कुपोषण उपचार केन्द्र में कुपोषित बच्चों को बेड अनुरूप शत् प्रतिशत् भर्ती कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रखण्ड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समन्वय बैठक सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा योजना अन्तर्गत अहर्त्ताधारी लाभुकों का लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश दिया गया।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पोषण ट्रेकर ऐप में शत प्रतिशत डाटा इन्ट्री करने का निदेश सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को दिया।
साथ ही उपायुक्त ने सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में बाल सर्वे पंजी संधारित करने का निदेश दिया ।
बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका की अनुपस्थिति विवरणी एवं सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों का पोषाहार अभिश्रव निर्धारित तिथि तक जिला समाज कल्याण कार्यालय में उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
टीकाकरण/संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने Due List के अनुरूप शत् प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश दिया।
उन्होंने कहा कि IFA Tablet एवं Calcium Tablet का आवश्यकता अनुरूप वितरण सुनिश्चित करें।
उपायुक्त द्वारा नवजात शिशु मृत्यु दर जिन प्रखंडों में ज्यादा है उसकी सूची बनाने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा इन प्रखंडों में शिशु मृत्यु दर ज्यादा क्यों है,
इसका कारण पता करें। उपायुक्त द्वारा बच्चों के पूर्ण टीकाकरण पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
साथ ही उन्होंने यक्ष्मा रोग से पीडित व्यक्तियों को ससमय दवा उपलब्ध कराने का भी निदेश दिया।