काँग्रेस नेत्री पूर्व विधान पार्षद शिक्षाविद सिल्विया बागे का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस मुख्यालय लाया गया

काँग्रेस पार्टी एवं झारखण्ड के लिए अपूरणीय क्षति:बंधु तिर्की
RANCHI : काँग्रेस नेत्री पूर्व विधान पार्षद शिक्षाविद सिल्विया बागे का पार्थिव शरीर आज उनके अंतिम दर्शन के लिए झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस मुख्यालय श्रद्धानंद रोड रांची लाया गया।
जहां प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की प्रदेश काँग्रेस महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो एवं प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के
प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ अर्पित किया
मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पुष्पांजलि अर्पण के उपरांत दिवंगत नेत्री के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा गया.
मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व विधान पार्षद सिल्विया बागे का निधन न सिर्फ काँग्रेस पार्टी के लिए बल्कि झारखण्ड के लिए अपूरणीय क्षति है
दुःख के इस घड़ी में पूरा कॉंग्रेस परिवार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है
उन्होंने कहा कि वो परमात्मा से प्रार्थना करते है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें
साथ ही साथ उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे
उन्होंने कहा कि सामाजिक राजनीतिक जीवन में उनका योगदान विशेष कर शिक्षा के क्षेत्र में कालेजों के स्थापना के लिए सदैव स्मरणीय रहेगा।