यंग इंडियन के राँची चैप्टर ने चलाया वर्षांत में आज हुंडरु जलप्रपात में सैलानियों के बीच स्वच्छता जागरूकता अभियान

पर्यावरण बचेगा तभी मानव जीवन बचेगा: हर्ष पसारी
सिकीदिरी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश एवं सह आरक्षी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के समक्ष वहाँ के सभी ग्रामीण एवं दुकानदारों स्वच्छ रखने की शपथ ली
RANCHI: यंग इंडियन’ जो सीआईआई की अनुसांगिक इकाई है के द्वारा वर्षांत में एवं नव वर्ष के आगमन पर स्वच्छता अभियान की पहल जारी है।
सिकिदिरी थाना पुलिस के सहयोग से एवं पर्यटन मित्रों के साथ स्थानीय ग्रामीण , दुकानदारों एवं आए हुए सैलानियों के बीच स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया।
इसके तहत सभी दुकानों को कूड़ेदान उपलब्ध कराया गया और उनको समझाया गया ताकि लोग कूड़ेदान में ही कूड़ा डालें इस से जहां तहाँ कूड़ा ना गिरे.
लोगों को यह भी समझाया गया कि उनके द्वारा गिराया गया कूड़ा झरने में गिरेगा और नीचे पानी में जा कर पर्यावरण को नुक़सान पहुँचेगा.
सिकीदिरी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश एवं सह आरक्षी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के समक्ष वहाँ के सभी ग्रामीण एवं दुकानदारों स्वच्छ रखने की शपथ ली।
हुंडरु जलप्रपात पर्यटन स्थल पर वर्ष के अंत और नए वर्ष में लगभग तीस चालीस हज़ार लोगों का आगमन होता है
और उनके बीच स्वच्छता जागरूकता अभियान का प्रभाव समाज के बीच वृहद् रूप में पड़ेगा
इस हेतु यंग इंडियन के राँची चैप्टर के चेयरपर्सन हर्ष पसारी एवं सहचेयर पर्सन निखिल अग्रवाल ने यह पहल की है।
हर्ष पसारी ने बताया कि पर्यावरण बचेगा तभी मानव जीवन बचेगा इस तथ्य को सभी लोगों को आत्मसात् कर लोगों को प्रेरित करना पड़ेगा ।
उन्होंने बताया कि यंग इंडियन के राँची चैप्टर द्वारा राँची चैप्टर के निवर्तमान चेयर विकास सिन्हा के मार्गदर्शन में कई अन्य कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।
इसके तहत प्लास्टिक उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान, सड़क सुरक्षा हेतु अभियान, दिव्यांग लोगों के लिए योजना, बालिकाओं के स्वास्थ्य जाँच इत्यादि कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
युवा वर्ग कैसे समाज से जुड़े और सामाजिक कार्यों में रुचि ले इस हेतु हम सब लगातार प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर राँची चैप्टर के सदस्य अपने परिवार संग उपस्थित हुए ।सह चेयर निखिल अग्रवाल ,सदस्य सुमित महलका,अमन बंसल ,हर्षित बधानी,
अंकित अग्रवाल ,धीरेन्द्र राठी ,अभिषेक जैन ,ऋषभ टेकरीवाल,सौरभ कुमार , किशन अग्रवाल,
सिद्धार्थ जैन ,विकाश गोयल सहित सिकिदिरी थाना के पुलिस कर्मी , पर्यटन मित्रों , ग्रामीण मुखिया सहित अन्य लोगों ने शिविर की सफलता में अपना योगदान दिया।