झासा के सभी सदस्य चिकित्सक 31 दिसंबर से बायोमैट्रिक अटेंडेंस का बहिष्कार करेंगे

झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवाएं संघ, झारखंड के महत्वपूर्ण एवं गंभीर मुद्दों पर उदासीन विभाग
चिकित्सकगण अपनी-अपनी ड्यूटी करेंगे ,अपना उपस्थिति भी उपस्थिति पंजी में दर्ज करेंगे, लेकिन बायोमेट्रिक से उपस्थित का बहिष्कार करेंगे
RANCHI: झासा के सभी सदस्य चिकित्सक 31 दिसंबर से बायोमैट्रिक अटेंडेंस का बहिष्कार करेंगे.
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव महोदय जय किशोर प्रसाद ने सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया था
कि दिसंबर महीने से राज्य भर मे कार्यरत सभी चिकित्सक एवं आउटसोर्सिंग सहित सभी कर्मचारियों का बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर वेतन का भुगतान होगा.
जिस कर्मचारी का जितने दिनों का बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होगा, उसे उतने दिन का ही वेतन का भुगतान होगा.
झासा, झारखंड ने 04 दिसंबर को इस गंभीर मुद्दे से संबंधित office bearers एवं एग्जीक्यूटिव सदस्यों का मीटिंग किया.
मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि विभाग का यह निर्देश राज्य भर के सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों के वेतन से जुड़ा है, इसलिए इसे बायोमेट्रिक उपस्थिति से जोड़ना अनुचित है.
कई सरकारी अस्पतालों में बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए उपकरण अभी तक नहीं लगाए गए हैं
बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है इंटरनेट की सुविधा नहीं दी गई है अर्थात नेटवर्क नहीं है.
नेट होने पर कभी-कभी सरवर की समस्या होती है.
सिस्टम के सॉफ्टवेयर में 24 * 7 की व्यवस्था नहीं है
इसीलिए झासा के प्रतिनिधि मंडल ने 14 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर उन्हें इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा.
उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया और संघ का विरोध दर्ज किया.
मंत्री महोदय से आग्रह किया गया कि ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले विभाग को संघ के साथ एक मीटिंग लेनी चाहिए थी
संयुक्त सचिव महोदय के इस निर्देश को विलोपित किया जाए, बायोमेट्रिक अटेंडेंस को वेतन से नहीं जोड़ा जाए
और बायोमेट्रिक उपस्थिति की मॉनिटरिंग का नोडल संबंधित अस्पताल के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी या संबंधित जिला के सिविल सर्जन महोदय को बनाया जाए,
क्योंकि उन्हें ही बायोमेट्रिक मशीन एवं चिकित्सक के कार्य स्थल एवं अवधि की विशेष जानकारी उपलब्ध होती है.
स्वास्थ्य मंत्री महोदय ने हमारी मांगों से सहमति जताई और उचित निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया
उसी दिन 14 दिसंबर को झासा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा उक्त से संबंधित मेमोरेंडम अपर मुख्य सचिव महोदय ,स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ,झारखंड सरकार के कार्यालय में हस्तगत कराया गया.
एक तरफ मुख्यमंत्री महोदय ने क्रिसमस जैसे महत्वपूर्ण पर्व के कारण दिसंबर महीने का वेतन समय से पूर्व देने का निर्देश जारी किया.
इसके विपरीत संयुक्त सचिव महोदय के इस निर्देश का परिणाम है कि अधिकांश चिकित्सकों एवं कर्मियों का अपने कार्यस्थल एवं कार्यालय में उपस्थित रहने के बावजूद वेतन अवरोधित है या काट लिया गया है,
क्योंकि उनका बायोमेट्रिक अटेंडेंस ऊपर वर्णित किसी कारणों से नहीं बन पाया है
झासा अपने विभाग के अपर मुख्य सचिव महोदय एवं अपने विभागीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय से हस्तक्षेप की मांग करती है
विभाग हमें वार्ता के लिए बुलाए, हम उसका स्वागत करेंगे मेमोरेंडम में समय सीमा 30 दिसंबर दी गई है
,जो आज समाप्त हो रही है लिए गए निर्णय के अनुसार झासा के सभी सदस्य चिकित्सक 31 दिसंबर से बायोमैट्रिक अटेंडेंस का बहिष्कार करेंगे
अर्थात चिकित्सकगण अपनी-अपनी ड्यूटी करेंगे ,अपना उपस्थिति भी उपस्थिति पंजी में दर्ज करेंगे, लेकिन बायोमेट्रिक से उपस्थित का बहिष्कार करेंगे