शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, हेलमेट का उपयोग करें: डीटीओ

जिला परिवहन पदाधिकारी ने चलाया जांच अभियान
बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट, लाइसेंस और वाहन संबंधी अन्य कागजातों की भी जांच
करमटोली, कचहरी चौक, रातू रोड, रिंग रोड और और ओरमांझी क्षेत्र में की गई जांच
156 वाहनों की जांच, 57 वाहनों से वसूला गया 576000 रुपये का जुर्माना
RANCHI: नव वर्ष के पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची प्रवीण प्रकाश द्वारा आज करमटोली, कचहरी चौक, रातू रोड, रिंग रोड और कांके और ओरमांझी क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया।
सुबह 04:00 बजे से 11:00 बजे तक टैक्स डिफॉल्टर्स, ओवरलोडेड, बिना परमिट, प्रदूषण प्रमाण, बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट एवं वाहन संबंधी अन्य कागजातों की जाँच जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची प्रवीण कुमार प्रकाश द्वारा की गई की गई।
वाहन जांच के दौरान कुल 156 वाहनों की जाँच की गई। कार्यालय कर्मियों द्वारा बारी-बारी से सभी वाहनों के दस्तावेजों की जाँच की गई।
कुल 57 वाहनों (मालवाहक वाहनों, हाइवा आदि) से 5 लाख 76 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
आगे भी जारी रहेगी जांच, कागजात दुरुस्त रखें
नव वर्ष के पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा वाहनों की जाँच की गई जो भी आगे भी जारी रहेगी।
जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची प्रवीण प्रकाश द्वारा नव वर्ष को देखते हुए सभी वाहन स्वामियों/चालकों से अनुरोध किया गया है
कि वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं एवं वाहन संबंधित सभी कागजात अद्यतन रखें। साथ ही वाहनों में लदान क्षमता के अनुसार ही परिवहन करें।
जिला परिवहन पदाधिकारी, रांची प्रवीण कुमार प्रकाश ने वाहन स्वामियों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें,
शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। प्रवीण प्रकाश ने बताया कि वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं एवं मौतें दो पहिया वाहनों से हुई हैं,
उन्होंने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने की हिदायत दी।