सदर अस्पताल में पहुंचा कोरोना का मरीज,मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य मंत्री ने देखा चिकित्सा की तैयारी

कोरोना के नये वेरियंट से लड़ने के लिए हम तैयार: स्वास्थ्य मंत्री
RANCHI: राजधानी रांची के सदर अस्पताल में कोरोना से संक्रमित मरीज को इलाज के लिए लाया गया ?
मौके पर मॉक ड्रिल के माध्यम से अस्पताल में कोरोना के नये वेरियंट के मरीज का बेहतर इलाज एवं प्रबंधन का जायजा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने देखा।
रांची के सिविल सर्जन डॉ बिनोद कुमार की देखरेख में सारी मॉक ड्रिल की तैयारी की गयी थी।
माक ड्रिल में पियुष कुमार पाठक नामक का मरीज को एम्बुलेंस से सायरन बजाते हुए सदर अस्पताल पहुंचता है
सायरन की आवाज सुनकर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह अलर्ट हो जाते हैं।
और मरीज को एम्बुलेंस से उतार कर स्ट्रेचर में लिटा कर स्वास्थ्य कर्मी जो स्वंय कोरोना गाइडलाइन के तहत मास्क और गाउन पहनकर तैयार थे
मरीज को लेकर अस्पताल के अंदर ले जाते हैं जहां पहले तैनात डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मरीज का ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेबल जांच,
ब्लड प्रेशर की जांच के साथ आरटीपीसीआर जांच का सैंपल लेते हैं
साथ ही थर्मल स्कैनिंग कर बॉडी का टेम्परेचर लेकर स्थिति का जायजा लेते हुए मरीज को आईसीयू में भर्ती करते हैं।
यह पूरी तैयारी मॉक ड्रिल में की गयी थी जिसका जायजा स्वंय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने लिया।
मौके पर मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि चीन सहित अन्य देशों में तेजी से कोरोना के नये वेरियंट के फैलने से झारखंड पूरी तरह अलर्ट हो गया है
और राज्य में कोरोना के नये वेरियंट से लड़ने के लिए हम तैयार हैं। झारखंड वासियों के खून में ही संघर्ष है।
हमने सीमित संसाधनों में कोरोना के हर लहर का सामना किया है।
विश्व स्तर पर भी हमारे मैनेजमेंट की सराहना की गयी है। राज्य के रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंडों और राज्य के बार्डर एरिया में थर्मल स्कैनिंग जांच शुरु कर दी गयी है।
राज्य के सभी अस्पतालों में कोरोना गाइडलाइन के तहत इलाज की तैयारी कर ली गयी है।
पीएसए प्लांट से ऑक्सीजन की व्यवस्था हर जिले में पर्याप्त है।
ऑक्सीजन सिलंडर की उपलब्धता, आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति, मैनपावर, बेड की उपलब्धता समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर संबंधित अधि्कारियों के संग चर्चा की गयी है।
यह मॉक ड्रिल कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जा रहा है। ताकि कोरोना के नये वेरियंट से लड़ने की मुक्कमल तैयारी में हम कितना तैयार हैं।
इस मौके पर सदर अस्पताल परिसर में डॉ राकेश दयाल, डॉ बिमलेश सिंह, डॉ खलखो, डॉ एके शर्मा, आशीष झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
झारखंड में कोरोना का बुस्टर डोज के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन उपलब्ध नहीं, लोग परेशान
झारखंड में कोरोना के नये वेरियंट बीएड 7 के आने की आशंका को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड पर आ गयी है
वहीँ राज्य की जनता कोरोना के बुस्टर डोज लेने के लिए परेशान है राज्य में कोरोना के बुस्टर डोज के लिए कोवैक्सीन का बुस्टर डोज उपलब्ध है.
लेकिन कोविशिल्ड वैक्सीन का बुस्टर डोज उपलब्ध नहीं है जिसके कारण लोगों में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गयी है.
राज्य सरकार अभी तक इस दिशा में सार्थक पहल नहीं कर रही है.