43वीं अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी चैंपियनशिप का समापन,मध्य  रेलवे (Central Railway) बनी चैंपियन 

फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मध्य रेलवे (CR) की सुशीला चानू, को मिला

चैंपियनशिप के सर्वश्रेष्ठ  गोल कीपर का पुरस्कार रेल कोच फ़ैक्टरी, कपूरथला (RCF) की योगिता बाली

 

RANCHI:  दक्षिण पूर्व रेलवे, रांची रेल मण्डल द्वारा हटिया स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में  20 दिसंबर 2022 से 26 दिसंबर 2022 तक

आयोजित 43वीं अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी चैंपियनशिप का आज  26/12/2022 को फाइनल मैच के पश्चात प्रधान मुख्य विदयुत अभियंता सह अध्यक्ष दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संघ  इशाक खान,

मण्डल रेल प्रबन्धक सह अध्यक्ष दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संघ – रांची  प्रदीप गुप्ता, निदेशक IIM रांची डॉ दीपक कुमार श्रीवास्तव,

पूर्व ओलंपियन  मनोहर टोपनो एवं सर्वो रांची की सदस्याओं की उपस्थिती में समापन हुआ।

आज खेले गए फाइनल मैच मे मध्य रेलवे (Central Railway) ने रेल कोच फ़ैक्टरी,

कपूरथला (Rail Coach Factory, Kapurthala) को रोमांचक मुक़ाबले में 2-0 गोल से पराजित किया।

विजेता टीम की ओर से कप्तान रमनगइहजुआली आर एवं प्रीति दुबे ने 01-01 गोल किए।

प्रधान मुख्य विदयुत अभियंता सह अध्यक्ष दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संघ श्री इशाक खान द्वारा मध्य रेलवे (Central Railway) की टीम को विजेता ट्रॉफी

तथा मण्डल रेल प्रबन्धक सह अध्यक्ष दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संघ – रांची  प्रदीप गुप्ता द्वारा रेल कोच फ़ैक्टरी, कपूरथला (Rail Coach Factory, Kapurthala) को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की गयी.

फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मध्य रेलवे (CR) की सुशीला चानू,  चैंपियनशिप के सर्वश्रेष्ठ  गोल कीपर का पुरस्कार रेल कोच फ़ैक्टरी, कपूरथला (RCF) की योगिता बाली

एवं चैंपियनशिप की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मध्य रेलवे (CR) की प्रीति दुबे को दिया गया |

साथ ही चैंपियनशिप के तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) की टीम ने उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) को 3-1 गोल से पराजित किया.

विजेता टीम की ओर से अणिमा मिंज, मर्निया लालरमनघाकी एवं सलीमा टेटे ने 01-01 गोल तथा उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) की ओर से गुरजीत कौर ने 01 गोल किए.

इस मैच में मर्निया लालरमनघाकी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

तथा तीसरे स्थान पर रही दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) की टीम को शशि बाला मेमोरियल ट्रॉफी प्रदान की गयी.

चैंपियनशिप का मण्डल रेल प्रबन्धक सह अध्यक्ष दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संघ रांची  प्रदीप गुप्ता के कुशल नेतृत्व

तथा टूर्नामेंट डाइरेक्टर  इंदरपाल सिंह एवं उनकी टीम के सहयोग से सफल आयोजन किया गया |

चैंपियनशिप के समापन के अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक  मनीष कुमार, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक  तंगबालन एस,

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी  निशांत कुमार, कोचिंग डिपो अधिकारी सह मण्डल क्रीडा अधिकारी  राजीव रसिक,

मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सह संयुक्त क्रीडा अधिकारी डॉ देबराज बनर्जी,  सेरसा रांची के समन्वयक  प्रशांत मुखर्जी, भूतपूर्व अंतराष्ट्रीय महिला हॉकि खिलाड़ी

सुमराए टेटे, असुंता लकड़ा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक हॉकी स्टेडियम में उपस्थित थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….