मारवाड़ी युवा मंच ने डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स मारवाड़ी सहायक समिति को दिया

 

RANCHI: मारवाड़ी युवा मंच राँची ने डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स मारवाड़ी सहायक समिति को दिया,जिसका संचालन मारवाड़ी सहायक समिति के द्वारा की जाएगी।

मंच के अध्यक्ष विकाश अग्रवाल,सचिव विकास अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया की मंच हमेशा जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा खड़ा रहता है।

उन्होंने बताया कि जरूरतमंद डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स मारवाड़ी सहायक समिति के कार्यालय से सम्पर्क कर ले सकते है।

कार्यक्रम के अंत मे उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएँ दी।कार्यक्रम के संयोजक नीरज अग्रवाल थे।

उपरोक्त जानकारी मंच के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अमित शर्मा ने दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल,अशोक लाठ,विशाल पड़िया,

दीपक गोएनका,मनीष लोधा,चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री,सह सचिव रोहित पोद्दार,

मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया,कौशल राजगढ़िया,मनोज चौधरी,रमन बोरा,विकाश गोयल,रोहित सरावगी,

अमित सेठी,सिद्धांत तोदी,विमल अग्रवाल अन्य उपस्तिथ थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….