यंग इंडियन ने सदर अस्पताल के सहयोग से कोविड टीकाकरण अभियान के तहत कोविड का बूस्टर डोज़ का लगाया कैम्प

लगभग दो सौ लोगों ने रजिस्टर करा कर बूस्टर डोज़ लिया 

RANCHI:  यंग इंडीयन राँची चैप्टर जो सी.आई.आई की अनुसांगिक इकाई है ,के द्वारा आज सदर अस्पताल के सहयोग से कोविड टीकाकरण अभियान के तहत कोविड का बूस्टर डोज़ हेतु कैम्प लगाया गया

जिसमें लगभग दो सौ लोगों ने रजिस्टर करा कर बूस्टर डोज़ लिया ।

ज्ञात हो कीं चीन में फैली कोरोना बीमारी ने महामारी का रूप ले लिया है और इसका भयावह रूप वहाँ देखने को मिल रहा है ।

इस के मद्देनज़र भारत सरकार एवं झारखण्ड सरकार ने गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत सामाजिक दायित्व को निभाने हेतु यंग इंडीयन के राँची चैप्टर के चेयरपर्सन  हर्ष पसारी एवं सहचेयर पर्सन  निखिल अग्रवाल ने राँची चैप्टर के सहयोगियों एवं सदर अस्पताल के सहयोग से टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया जिस से लगभग दो सौ लोगों का टीकाकरण हुआ ।

श्री हर्ष पसारी ने कहा कि यंग इंडीयन राँची चैप्टर द्वारा कई अन्य कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं

जिसमें प्लास्टिक उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान , सड़क सुरक्षा हेतु अभियान , दिव्यांग लोगों के लिए योजना , बालिकाओं के स्वास्थ्य जाँच इत्यादि कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।

और युवा वर्ग कैसे समाज से जुड़े और सामाजिक कार्यों में रुचि ले इस हेतु हम सब लगातार प्रयासरत हैं.

इस अवसर पर सदर अस्पताल के नर्स पूनम शर्मा , चंदा कुमारी तथा राँची चैप्टर के निवर्तमान चेयर  विकाश सिन्हा,सदस्य राहुल मजूमदार ,सुरेश क़याल,राहुल मारू,बीरेन्द्र रोहतगी,हर्षित बधानी, मुकेश विश्वकर्मा,धीरेन्द्र राठी सहित अन्य लोगों ने शिविर की सफलता में अपना योगदान दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….