43वीं अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मैच खेले गए

फाइनल मैच 26 दिसंबर को हटिया स्थित एस्ट्रोटर्फ हाकी स्टेडियम में
RANCHI: दक्षिण पूर्व रेलवे, रांची रेल मण्डल द्वारा हटिया स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 20 दिसंबर 2022 से 26 दिसंबर 2022 तक आयोजित 43वीं अखिल भारतीय महिला रेलवे हॉकी चैंपियनशिप के अंतर्गत 25/12/2022 को दोनो सेमी फाइनल मैच खेले गए।
पहला सेमी फाइनल मैच माननीय न्यायाधीश बी बी मंगलमूर्ति की मुख्य उपस्थिती में रेल कोच फ़ैक्टरी, कपूरथला (Rail Coach Factory, Kapurthala) एवं उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के बीच तथा
दूसरा सेमी फाइनल मैच मण्डल रेल प्रबन्धक प्रदीप गुप्ता की मुख्य उपस्थिती में दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) एवं मध्य रेलवे (Central Railway) के बीच खेला गया।
रेल कोच फ़ैक्टरी, कपूरथला (RCF) बनाम उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के बीच खेले गए पहले सेमी फाइनल मैच में रेल कोच फ़ैक्टरी, कपूरथला (RCF) की टीम 3-2 गोल से विजयी रही।
विजेता टीम की ओर से गगनदीप कौर ने 02 गोल एवं अमरिंदर कौर ने 01 गोल तथा उत्तर मध्य रेलवे (NCR) की ओर से गुरजीत कौर एवं अंजलि गौतम ने 01-01 गोल किए।
इस मैच में गगनदीप कौर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) बनाम मध्य रेलवे (CR) के बीच खेले गए दूसरे सेमी फाइनल मैच में मध्य रेलवे (CR) की टीम 4-2 गोल से विजयी रही।
विजेता टीम की ओर से प्रीति दुबे ने 02 गोल, वंदना कटारिया एवं मोनिका मलिक ने 01-01 गोल किए तथा दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) की ओर से अल्का डुंगडुंग एवं सलीमा टेटे ने 01-01 गोल किए।
इस मैच में सलीमा टेटे को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
मैच के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबन्धक मनीष कुमार, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक तंगबालन एस, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी निशांत कुमार,
कोचिंग डिपो अधिकारी सह मण्डल क्रीडा अधिकारी राजीव रसिक, मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सह संयुक्त क्रीडा अधिकारी डॉ देबराज बनर्जी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक हॉकी स्टेडियम में मौजूद थे.
चैंपियनशिप का फाइनल मैच रेल कोच फ़ैक्टरी, कपूरथला (Rail Coach Factory, Kapurthala) एवं मध्य रेलवे (Central Railway) के बीच
तथा तीसरे एवं चौथे स्थान के लिए मैच दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) एवं उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के बीच 26/12/2022 को हटिया स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा |