पार्टी की विचारधारा एवम जन मुद्दों को घर घर तक पहुंचाने की दिशा में कार्य करें मीडिया और सोशल मीडिया के कार्यकर्ता: सुनील बंसल

 

RANCHI:  भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में मीडिया एवम सोशल मीडिया विभाग की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री  सुनील बंसल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

श्री बंसल अपने तीन दिवसीय सांगठनिक प्रवास पर कल झारखंड आए हैं।

आज की बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा,बालमुकुंद सहाय भी उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी राहुल अवस्थी ने किया।

मनचस्थ पदाधिकारियों का स्वागत प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा,अमित सिंह,सरोज सिंह,अविनेश सिंह,सह मीडिया प्रभारी प्रेम मित्तल, योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक बड़ाइक,राजीव तिवारी,तारिक इमरान ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने मीडिया,सोशल मीडिया एवम प्रवक्ता गण से देश और राज्य के मुद्दे, पार्टी की मीडिया सोशल मीडिया टीम की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला ।

श्री बंसल ने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया जनता के बीच पार्टी की विचारधारा ,कार्यक्रमों को पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम है।

उन्होंने सोशल मीडिया की प्रासंगिता एवम उसके बढ़ते महत्व पर प्रकाश डालते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को पार्टी की बात जन जन तक,हर घर तक पहुंचाने की दिशा में लगातार परिश्रम करना चाहिए।

उन्होंने पार्टी के जन प्रतिनिधियों की भी सक्रियता बढ़ाने पर बल दिया।

श्री बंसल ने मीडिया एवम सोशल मीडिया टीम को प्रशिक्षित कर सक्रियता बढ़ाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि पार्टी लगातार सांगठनिक ढांचा को मजबूत करते हुए अपनी वैचारिक लड़ाई लड़ रही है। इसमें जनभागीदारी बढ़ाने में मीडिया और सोशल मीडिया बहुत सहायक सिद्ध होती है।

सुनील बंसल जी के  25दिसंबर के विभिन्न कार्यक्रम

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल जी कल 25दिसंबर को 9.30बजे प्रातः जगन्नाथपुर मंदिर में भगवान जगन्नाथ की पूजा करेंगे।

10.15बजे पूर्वाह्न वे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर उनकी विधानसभा परिसर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

11बजे पूर्वाह्न श्री बंसल प्रदेश कार्यालय में मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे

तत्पश्चात वे कोर ग्रुप के सदस्यों,पार्टी पदाधिकारियों,जिला अध्यक्षों एवम जिला प्रभारियों की बैठक में शामिल होंगे।

2.30बजे अपराह्न प्रदेश कार्यालय में आयोजित किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे।

4बजे अपराह्न चेंबर भवन में आयोजित प्रबुद्ध जन गोष्ठी को संबोधित करेंगे।

श्री बंसल देर शाम सेवा विमान द्वारा रांची से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….