ओमीक्रॉन से घबराये नहीं लोग, सरकार भी सर्वदलीय बैठक बुलाये : डॉ प्रणव कुमार बब्बू

RANCHI: सामाजिक-वैचारिक संगठन रांची रिवोल्ट – जनमंच के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने झारखण्ड के सभी लोगों से अपील की है कि
वे कोरोना के नये वेरियेंट ओमीक्रॉन से डरने या घबराने की बजाय हर तरीके से सतर्कता का पालन करें और अपने पूर्व के अनुभवों का उपयोग करते हुए किसी भी कीमत पर लापरवाही से बचें.
डॉ. बब्बू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी अपील की है कि वे तैयार हो रही परिस्थितियों के अनुरूप राज्य में सर्वदलीय बैठक बुलाकर अविलम्ब सकारात्मक निर्णय लें
जिससे एक ओर तो लोगों के बीच कोरोना का प्रसार कम-से-कम हो वहीं
दूसरी ओर आम लोगों के बीच भयावहता न फैले और लोग किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने से बचें. डॉ. बब्बू ने इस बात पर अफसोस व्यक्त किया कि,
सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अधिकांश पदाधिकारियों की इस मामले में गंभीरता का वह स्तर नहीं है जिससे ओमीक्रॉन पर अंकुश लगाया जा सके या उसकी भयावहता कम हो.
उन्होंने सभी सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक संगठनों से अपील की है कि वे सभी लोगों को कोरोना के नये वेरियेंट ओमीक्रॉन के प्रति सभी लोगों को जागरूक करें और उन्हें बचाव का उपाय बतायें.
डॉ.बब्बू ने कहा कि कोविड की पिछली लहर के दौरान रांची रिवोल्ट – जनमंच ने लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये चार लाख लोगों के बीच आर्सनिक एल्बम 30 का वितरण किया था जिसका सकारात्मक परिणाम हुआ था
और अबकी बार भी यदि सभी संगठन मिलकर पहले ही जनजागरूक पर अपना ध्यान केंद्रित करें तो यह बहुत बेहतर होगा.