चीन में कोरोना से मौत से मचा कोहराम, शवों को दफनाने तक की जगह नहीं, भारत में अलर्ट

केन्द्र सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय, सभी, पाजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिग जांच का निर्देश
भीड़ भाड़ में मास्क लगाने की सलाह
RANCHI: कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक भारत में हो गयी है। चीन में कोरोना के ओमिक्रान के नये वेरियंट ने कोहराम मचा दिया है।
कोरोना का कोहराम इस कदर चीन में बढ़ गया है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रहा है शवों को दफनाने के लिए जगह कम पड़ रहा है।
अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
कोरोना दुनिया में फिर पसर रहा है अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस, जापान, जर्मनी, द.कोरिया में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
अब तक जापान में 180, जर्मनी में 161,ब्राजील में 140, द. कोरिया में 39, अमेरिका में 117 एवं फ्रांस में 178 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए भारत में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी आज शीर्ष अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के साथ बैठक कर महामारी की स्थिति पर समीक्षा बैठक की।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि कोरोना पर हर हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय की समीक्षा बैठक किया जायेगा।
नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि अभी पैनिक होने की जरुरत नहीं है।
भीड़भाड़ में मास्क लगाने की सलाह दी है।
केन्द्र सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है कि नये वेरियंट को ट्रैक करने के लिए सभी कोविड पॉजिटिव मामलों के नमूने प्रतिदिन जीनोम सीक्वेसिंग लैब में भेजने का निर्देश दिया गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य़ मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 131 ताजा कोविड पॉजिटिव मामले आये हैं।
कोरोना से पिछले 24 घंटों में तीन मौतें दर्ज की गयी है। दो केरल से और एक पश्चिम बंगाल में मौत हुई है।
राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत अब तक कोविड वैक्सीन की लगभग 220 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।