केंद्र सरकार के अटॉर्नी जनरल आर वेंकटमणि चंद्रवंशी समाज की भावना के साथ कर रहे हैं खिलवाड़ : बजरंग वर्मा

श्री वेंकट मनी एक सप्ताह के अंदर समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे
RANCHI: केंद्र सरकार के अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणि चंद्रवंशी समाज की भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं चंद्रवंशी समाज को कमजोर समझने की कोई भूल ना करें
श्री वेंकट मनी एक सप्ताह के अंदर समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे
या राष्ट्रपति प्रधानमंत्री उनको उनके पद से मुक्त करें अन्यथा चंद्रवंशी समाज सड़क से सदन और दिल्ली तक उग्र आंदोलन करेगा
उक्त बातें प्रेस बयान जारी कर अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने कही
श्री वर्मा ने कहा कि महाराजा जरासंध महान पराक्रमी चक्रवर्ती सम्राट और चंद्रवंशी समाज के इष्टदेव हैं
और समाज उनकी पूजा करता है सुप्रीम कोर्ट में बहस के दौरान अटॉर्नी जनरल ने जरासंध की तुलना काले धन नकली नोट और नकली करेंसी से की
उन्होंने कहा था कि जिस प्रकार जरासंध को टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दिया गया था उसी तरह नकली नोट और नकली करेंसी को टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देना चाहिए
उनके इस बयान से पूरे देश भर के चंद्रवंशी आक्रोशित एवं आहत है
देश के हर जिले राज्य एवं कस्बों में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी के निर्देशानुसार अटॉर्नी जनरल का विरोध हो रहा है
लोग पुतले चुप रहे हैं प्रदर्शन कर रहे हैं इसके बावजूद अटॉर्नी जनरल चुप्पी साधे हुए हैं
इस मामले को लेकर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री कानून मंत्री सहित कई राज्यों के राज्यपाल को भी ज्ञापन ईमेल और पत्र लिखा गया है
आज उनका ध्यान के 15 दिन पूरे हो गए हैं इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है
चंद्रवंशी महासभा राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और कानून मंत्री से पुनः मांग करते हैं
कि ऐसे समाजवादी विचारधारा के जनरल एटर्नी को अभिलंब पद मुक्त करें या उनसे सर्वजनिक माफी मंगवाने का काम करें अन्यथा चंद्रवंशी समाज दिल्ली में उग्र प्रदर्शन करेगी