झारखंड में और पांच नये मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे: डॉ भारती प्रवीण

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश के सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण ने दिया उत्तर
देश भर में 157 नए मेडिकल कॉलेज हुए स्वीकृत
झारखंड में और पांच नये मेडिकल कॉलेज का अनुमोदन
RANCHI: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्य सभा में झारखंड सहित देश भर में केंद्र सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे मेडिकल कॉलेज की स्थापना
और उसके प्रावधानों के अलावा झारखंड सहित देश भर में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत मेडिकल कॉलेज पर प्रश्न किया।
श्री प्रकाश के प्रश्नों का उत्तर देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने बताया
कि मंत्रालय द्वारा उन अल्पसेवित क्षेत्रों तथा आकांक्षी जिलों में जहां कोई भी सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज नहीं है
,को वरीयता देते हुए मौजूदा जिला अथवा रेफरल अस्पतालों में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना केलिए केंद्र प्रायोजित योजना सी एस एस का संचालन प्रारंभ किया गया है।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि देश भर में 157 नए मेडिकल कॉलेज का अनुमोदन किया गया है जिसमे झारखंड से पांच नए मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।
बताया कि इस योजना के तहत निधि आवंटन केंद्र और राज्य सरकारों के बीच निर्धारित अनुपात में होगा।
बताया कि पूर्वोत्तर और विशेष श्रेणी के राज्यों में केंद्र और राज्य का अनुपात 90:10है
जबकि अन्य श्रेणी के राज्यों केलिए आवंटन का अनुपात 60:40निर्धारित है।
बताया कि झारखंड में प्रथम चरण में तीन नए मेडिकल कॉलेज दुमका,हजारीबाग और पलामू में स्वीकृत किए गए
तथा दूसरे चरण में कोडरमा और चाईबासा में नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं।