जेसीआई रांची उड़ान में नए साल आने से पहले हुआ नया आगाज

जेसीआई रांची उडान के नये अध्यक्ष अनीता अग्रवाल और सचिव प्रीति बागला एवं बोर्ड मेंबर का स्वागत
RANCHI: जेसीआई रांची उड़ान द्वारा नए साल आने से पहले ही अपने नए अध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव कर लिया है
वर्तमान अध्यक्ष निधि सर्राफ ने कहा काम करते-करते पूरा साल बीत गया और पता ही नहीं चला
पूरी टीम का मुझे पूरा साथ मिला और जो उन्होंने अपना प्यार एवं साथ दिया
उसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगी आने वाले सत्र की नई टीम का स्वागत किया गया
फेलिसिटेट किया गया और जेसीआई रांची उड़ान की जितनी भी पास्ट प्रेसिडेंट है
उन सब का धन्यवाद करते हुए चार्टर नाइट सेलिब्रेट किया
अध्यक्ष अनीता अग्रवाल ,सचिव प्रीति बागला एवं उनकी नई बोर्ड मेंबर का स्वागत किया गया
एवं सभी को बधाई दी गई यह जानकारी मीडिया प्रभारी पूजा सरावगी ने दिया