कान्हा ग्रुप द्वारा साईं मंदिर,पुन्दाग में महा भण्डारा का आयोजन 25 को

RANCHI: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कान्हा ग्रुप द्वारा साईं मंदिर, पुन्दाग में 25 दिसंबर 2022 को महा भण्डारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम(भजन) का भव्य आयोजन किया जायेगा।
कान्हा ग्रुप के अनुनय शंकर(टिंकु जी) ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
अनुनय शंकर ने बताया कि भजन कार्यक्रम में रांची, पटना और धनबाद के कलाकार शामिल होंगे।
साईं मंदिर, पुन्दाग में आयोजित महा भण्डारा में सभी लोगों को कान्हा ग्रुप द्वारा सादर आमंत्रित किया गया है।
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम(भजन), साज सज्जा का भव्य आयोजन में भी शामिल होने की अपील की है।