बढ़िया आमदनी एवं पोषण सुरक्षा में मशरूम की खेती उपयोगी : डॉ ओंकार नाथ सिंह

झारखण्ड की जलवायु मशरूम की खेती के लिए काफी उपयुक्त
RANCHI: मशरूम उच्च पोषक पदार्थ से युक्त तथा स्वास्थ्य सुधार में बेहद उपयोगी भोज्य खाद्य साबित हो रहा है.
शाकाहारी लोगों के बीच मशरूम सेवन का प्रचालन तेजी से बढ़ा है. शहर के साथ-साथ गाँवों में भी मशरूम का सालों भर बेहद मांग है.
राज्य के अनेकों किसानों ने कृषि क्षेत्र में मशरूम की व्यावसायिक खेती को अपनाकर सम्पन्नता हासिल की है.
इसे घरेलु उद्यम के रूप में अपनाकर महिलाएँ पारिवारिक आय में बढ़ोतरी और पोषण सुरक्षा प्रदान कर सकती है.
उक्त बातें कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने बटन मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण-पत्र वितरण समारोह ने कही.
वे बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि संकाय अधीन कार्यरत पौधा रोग विभाग के मशरूम उत्पादन यूनिट द्वारा अक्टूबर से दिसंबर माह में
आयोजित 28 दिवसीय तीन प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
कुलपति ने कहा कि झारखण्ड की जलवायु मशरूम की खेती के लिए काफी उपयुक्त है.
प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागियों को घरेलु एवं व्यावसायिक तौर पर मशरूम उत्पादन शुरू करनी चाहिए.
साथ ही आयोजक को प्रशिक्षाणार्थियों की समस्यायों का समाधान और उत्पादन में प्रगति का फीडबेक लेनी चाहिए. ताकि राज्य में मशरूम उत्पादन से आजीविका एवं पोषण सुरक्षा को गति मिले.
विशिष्ट अतिथि डीन एग्रीकल्चर डॉ एसके पाल ने कहा कि विवि के मशरूम उत्पादन यूनिट द्वारा आयोजित
तीन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शोधकर्त्ता, स्वयंसेवी संगठन, महिलाओं एवं किसानों की भागीदारी एक सुखद संदेश है.
अन्य मशरूम की अपेक्षा बटन मशरूम की खेती में काफी अधिक लाभ है.
प्रशिक्षाणार्थियों को बाकी बचे दो – तीन महीनों में प्राप्त प्रशिक्षण के आधार पर बटन मशरूम का उत्पादन कर लाभ लेनी चाहिए.
मौके पर प्रशिक्षाणार्थियों में शंकर साहू, ज्योति सिंह एवं स्वाति झा ने 28 दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुभवों को साझा किया.
शंकर साहू ने यूटुब से प्रेरणा लेकर प्रशिक्षण में भाग लिया.
प्रशिक्षण दौरान ही अपने रातू गाँव में 50 क्विंटल खाद का निर्माण एवं विवि से मशरूम बीज (स्पाँन) खरीदकर बिजाई कर व्यावसायिक तरीके से बटन मशरूम की खेती की शुरुआत की है.
एनजीओ प्रतिनिधि ज्योति सिंह ने इस कार्यक्रम उपरांत अधिकाधिक महिलाओं को प्रशिक्षण देकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात कही.
रांची विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग की छात्रा ने प्रशिक्षण एवं शोध कार्य के उद्देश्य से कार्यक्रम में भाग लेने की बात कही.
अक्टूबर से दिसंबर माह तक आयोजित 28 दिवसीय तीन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में रांची, रामगढ, सिमडेगा, सरायकेला, पाकुड़, हजारीबाग,
गढ़वा, देवघर, चतरा, बोकारो एवं पूर्वी सिंहभूम जिले के कुल 34 लोगों ने भाग लिया.
मौके पर सभी प्रशिक्षाणार्थियों को कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह, डीन एग्रीकल्चर डॉ एसके पाल एवं मशरूम यूनिट प्रभारी डॉ नरेंद्र कुदादा द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया.
स्वागत भाषण में मशरूम प्रोडक्शन यूनिट प्रभारी डॉ नरेंद्र कुदादा ने बटन मशरूम उत्पादन का महत्त्व एवं 28 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि मशरूम की खेती में मात्र रु. 75/- की लागत से रु. 200-250 तक शुद्ध लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
समारोह का संचालन रेडियो हरियाली समन्यवयक शशि सिंह तथा धन्यवाद डॉ एचसी लाल ने दी.
प्रशिक्षण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में मुनि प्रसाद एवं विकास कुमार ने उल्लेखनीय सहयोग दिया.
मौके पर डॉ सबिता एक्का, एचएन दास एवं धर्मेन्द्र रावल भी मौजूद थे.