सुषमा बड़ाईक गोलीकांड मामले में पीएस नटराजन सहित छह लोगों पर केस दर्ज

RANCHI: बहुचर्चित सुषमा बड़ाईक गोलीकांड में आधा दर्जन लोगों को विरुद्ध नामजद प्राथमिकी अरगोड़ा थाना में दर्ज कराया गया है।

सुषमा बड़ाईक को 13 दिसंबर को सुबह हरमू स्थित सहजानंद चौक के पास अपराधियों ने गोली मार दी थी।

जिससे सुषमा बड़ाईक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

बताया गया है कि सुषमा बड़ाईक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाडीगार्ड इस गोली कांड में बाल बाल बच गया।

सुषमा बड़ाईक का भाई सिकंदर बड़ाईक ने अरगोड़ा थाना में पूर्व आईपीएस पीएस नटराजन सहित रिजवान, नाजिर, सुनील कच्छप,नीरज सिन्हा और अजय कच्छप का नाम से प्रथामिकी दर्ज करायी है।

सिकंदर ने बताया कि मेरी दीदी पर जो लोग हमला किये हैं उनमें उक्त सभी के शामिल होने की संभावना है।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। सुषमा बड़ाईक गोली कांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….