रांची में 20 दिसंबर तक 70 प्रतिशत बिलिंग का निर्देश

RANCHI: विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल रातु रोड में सहायक विद्युत अभियंता प्रशांत सिंह की अध्यक्षता में अवर प्रमंडल के सभी ऊर्जा मित्रों की बैठक हुई ।
जिसमें ऊर्जा मित्रों को निर्देश दिया कि 20 दिसंबर कम से कम 70 प्रतिशत विद्युत उपभोक्ताओं का विपत्रीकरण सुनिश्चित करें ।
साथ ही मीटर में बैलेंस रीडिंग किसी भी हाल मे न छोड़े।
चेक रीडिंग के दौरान बैलेंस रीडिंग पाए जाने पर संबंधित ऊर्जा मित्र पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
सभी ऊर्जा मित्र विपत्र बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के विद्युत बिच्छेदन में सहयोग करे।
बैठक में कनीय अभियंता रोहित कुमार तिवारी, बिलिंग एजेंसी के सुपरवाइजर अविनाश कुमार, रितेश कुमार समेत सभी ऊर्जा मित्र उपस्थित थे।