खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा ने की पहल, बैडमिंटन प्रशिक्षु को प्राइवेट गाड़ी से भिजवायी दुमका

झारखंड की खेल निदेशक खेल और खिलाडि़यों के प्रति सजग
झारखंड में खेलों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करने में लगी
RANCHI : झारखंड की खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा खेल और खिलाडि़यों के प्रति सजग हैं. झारखंड में खेलों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करने में लगी हैं और उनका यह प्रयास रंग भी ला रहा है.
आज से दुमका में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सह चयन प्रतियोगिता शुरू हुई है,जो 12 दिसंबर तक चलेगी.
इस चयन प्रतियोगिता में शामिल होने में बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु इमानुल जैमासी कुजूर के समक्ष आकस्मिक रूप से व्यवधान उत्पन्न हो रहा था.
इमानुल की 12वीं की प्रैक्टिक्ल परीक्षा की वजह से परेशानी हो रही थी.
जब इसकी जानकारी खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा को हुई, तो उन्होंने तत्काल इसे अपने संज्ञान में लिया और तत्काल वाहन की व्यवस्था करवायी.
इसके बाद प्रशिक्षु इमानुल जैमासी कुजूर को प्रशिक्षण भरत कुमार के साथ दुमका के लिए रवाना कराया.
गौरतलब है कि दुमका में चल रही प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी इसी माह में होनेवाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
राष्ट्रीय प्रतियोगिता 19 से लेकर 24 दिसंबर तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में होनेवाली है.