ऑड्रे हाउस को अविलंब कलाकारों को निशुल्क उपलब्ध कराने की मांग पर रांची के कलाकार हुए एकत्रित

 

72 घंटे में सुनवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने की रणनीति बनी

RANCHI: झारखंड कलाकार संघर्ष मोर्चा के द्वारा कलाकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक ऑड्रे हाउस के मुक्ताकाश में किया गया है।

यहां पर रांची शहर के विभिन्न विधाओं से जुड़े हुए वरिष्ठ कलाकार एवं युवा कलाकार एवं महिला कलाकारों ने हिस्सा लिया।

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के दीपक लोहार ने सभी कलाकारों का आपसी परिचय कराया। इसके बाद सभी कलाकारों ने अपनी बातों को रखा।

सभी ने कहा कि झारखंड गठन के बाद से ही स्थानीय कलाकारों के साथ भेदभाव हो रहा है।

कलाकारों को मंच तक उपलब्ध नहीं हो रहा है। आर्यभट्ट सभागार,आड्रे हाउस, सहित कई थियेटर है,

लेकिन रंगकर्मियों के लिए रेंट बहुत ज्यादा कर दिया गया है,जिस कारण से स्थानीय कलाकारों में सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध रोष है।

सभी कलाकारों ने सरकार से मांग किया है कि फिलहाल ऑड्रे हाउस कलाकारों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाए और इसके साथ ही जो सुविधाएं उपलब्ध करानी है वह भी कराने की बात कही है।

मुख्य रूप से डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, वरिष्ठ रंगकर्मी अनिकेत भरद्वाज, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय स्नातक रहे संजय लाल, ,दीपक लोहार, वरिष्ठ रंगकर्मी कमल बोस, वरिष्ठ रंगकर्मी सूरज खन्ना,

वरिष्ठ रंगकर्मी सुशीला अंकन, वरिष्ठ कलाकार शिशिर पंडित सहित सभी ने अपने विचारों से अवगत कराया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन रंगकर्मी परवेज कुरैशी ने किया।

कलाकारों की मुख्य मांगे:

1.आड्रे हाउस को अविलंब कला भवन के रूप में परिवर्तित कर कलाकारों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाए।

2. लोक उपक्रम के आर्थिक सहयोग न सभागारों को सीएसआर योजना के अंतर्गत उपलब्ध करायी जाए ।

3. इस क्षेत्र के सभी सांसदों, विधायकों को ज्ञापन सौंपा जाये।

इन कलाकारों ने लिया हिस्सा:

रंगकर्मी दीपक लोहार , डॉ सुशील कुमार अंकन, उमेश चंद्र मिश्रा , रीना सहाय ,शशि कला , राजीव थपेड़ा, सुमेधा चौधरी, डॉ प्रणव कुमार बब्बू, परवेज कुरेशी, दीपक चौधरी, शंकर पाठक, नीरज कुमार , राजीव सिन्हा,

जयदीप सहाय ,शिशिर पंडित, कीर्ति , शंकर वर्मा, नरेश प्रसाद ,सूरज खन्ना ,फजल इमाम, राजीव सिन्हा, मृणालिनी अखौरी, बबली कुमारी ,झरना चक्रवर्ती, निलय सिंह ,

विश्वनाथ प्रसाद, प्राग भूषण, राकेश रमण ,अभिराज कुमार, राकेश चंद्र गुप्ता, मिथलेश पाठक, अनिकेत भारद्वाज ,कैलाश मानव, विनोद कुमार जायसवाल, कृष्णा सारथी ,संजय कुमार टोप्पो ,उज्जवल रॉकी , बजरंग कुमार शर्मा,

प्रमोद करमाली, अरुण नायक ,ऋषिकेश, संजय शिवम , गणेश रंजन, देव पूजन ठाकुर ,डा.कमल कुमार बोस , संदीप नाग, विनय मुर्मू ,रानावि काजल मुंडू सहित कई और कलाकार उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….