निदेशक खेलकूद ने किया मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता 2022 की प्रगति की समीक्षा

खिलाड़ियों के हित में व्यापक प्रचार प्रसार करने का दिया निर्देश
RANCHI: श्रीमती सरोजिनी लकड़ा,निदेशक, खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय द्वारा राज्य भर में चल रहे मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता 2022 की प्रगति की समीक्षा
हेतु सभी जिला खेल पदाधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक की गई।
बैठक में जिला खेल पदाधिकारियों से पंचायत एवं प्रखंड स्तरीय आयोजन की अद्यतन स्थिति एवं खेल किट क्रय तथा वितरण की स्थिति की समीक्षा
की गई तथा मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता का खिलाड़ियों के हित में व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सभी जिला खेल पदाधिकारी,श्री देव शंकर दास, अवर सचिव खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय भी उपस्थित थे।