रांची में 24*7 मेडिकल स्टोर की होगी व्यवस्था

 

जिला अस्पताल प्रबंधन समिति (गवर्निंग बॉडी) की बैठक

कई एजेंडा पर समिति ने प्रदान की स्वीकृति

RANCHI:  जिला अस्पताल प्रबंधन समिति (गवर्निंग बॉडी) की बैठक आयोजित की गयी।

उपायुक्त -सह-जिला दंडाधिकारी-सह- अध्यक्ष राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक

में विधायक रांची सीपी सिंह, सिविल सर्जन रांची, निदेशक रिम्स, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी-1 रांची, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला अस्पताल प्रबंधक, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत योजना एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में समिति द्वारा पिछली गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिये गये निर्णयों की हुई समीक्षा करते हुए विभिन्न एजेंडा पर विचार विर्मश कर स्वीकृति प्रदान की गयी।

बैठक में सदर अस्पताल में सिंगल-डबल रुम, पैथोलॉजिकल और अन्य दरों पर संशोधन हेतु विचार विमर्श करते हुए समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी।

बैठक में 24*7 मेडिकल शॉप को लेकर भी चर्चा की गयी। जिसकी व्यवस्था किये जाने को लेकर समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी।

डॉक्टर्स, पारा मेडिकल और टेक्निल स्टॉफ की नियुक्ति, सदर अस्पताल परिसर के सौदर्यीकरण, ओपीडी, आईपीडी और ओटी के लिए चिकित्सकीय यंत्रों की खरीद के लिए भी समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी।

समिति द्वारा आवश्यक मैन पावर आउटसोर्स करने की बात कही गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….