बिजली टैरिफ बढ़ाने के प्रस्ताव को वापस लिया जाए : अजय मारू

RANCHI : राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने बिजली विभाग द्वारा नियामक आयोग को 15 से 20 से तीस प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने के लिए भेजे गए प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का आग्रह किया है।
श्री मारू ने कहा कि वर्तमान में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा शहर के लोगों को आधी बिजली भी नहीं मिल रही। उद्योग धंधे पर व्यापक असर पड़ रहा है।
श्री मारू ने कहा कि बिजली संकट के कारण उपभोक्ता त्रस्त हो गए हैं।
ऐसे में यदि टैरिफ बढ़ा दी जाएगी तो उपभोक्ताओं की कमर टूट जाएगी।
उन्होंने कहा कि बिजली शुल्क वसूली का अभियान भी ठीक से नहीं हो रहा हैं।