रांची क्लब में ग्लिटस एंड ग्लैम मेला का महुआ माजी ने किया उद्घाटन

जेसीआई रांची उड़ान की महिलाएं काफी एक्टिव: महुआ माजी
RANCHI: जेसीआई रांची उड़ान की अध्यक्ष निधि सराफ ने कहा रांची वासियों के इंतजार की घड़ियां खत्म हुई और जेसीआई रांची उड़ान लेकर आया है ग्लिटस एंड ग्लैम एक ऐसा एग्जीबिशन जिसका पूरा रांची इंतजार करता है
यह वर्ष में सिर्फ एक बार लगता है आज इस मेले का पहला दिन है और पूर्वाह्न 11:00 बजे महुआ माजी राज्य सभा सांसद ने दीप जलाकर मेले का उद्घाटन किया.
इस मौके पर जेसीआई की सारी मेंबर वहां उपस्थित रही
महुआ मांझी ने कहा जेसीआई रांची उड़ान की महिलाएं काफी एक्टिव है और इस तरह के बड़े-बड़े प्रोग्राम करती हैं
महिलाओं को अपना बिजनेस प्रमोट करने के लिए यह एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जेसीआई उड़ान की सारी बहनों ने उन का तहे दिल से धन्यवाद किया
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष निधि सराफ सचिव प्रिया पोद्दार संस्थापक अध्यक्ष राखी जैन न्यू वर्तमान अध्यक्ष विनीता चितलांगिया पूर्व अध्यक्ष राखी गंगवाल पूर्व अध्यक्ष दीप्ति बजाज पूर्व अध्यक्ष आभा भंडारी कार्यक्रम की चारों पीसी कविता डम रोली चौधरी पूजा केसरी मोनिका अभय नीतू छपरिया आदि उपस्थित रही
यह जानकारी मीडिया प्रभारी पूजा सरावगी ने दी