डीपीएस रांची में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

RANCHI: डीपीएस रांची ने सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोउल्लास के साथ मनाया।
इस दिवस का उद्देश्य विद्यार्थियों के जीवन में खेलकूद की भावना और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना था।
इसी के साथ साथ इस अवसर पर हॉकी का जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें याद भी किया गया।
प्राचार्य डॉ. राम सिंह द्वारा मेजर ध्यानचंद को माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
इस शुभ दिन पर छठी से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए बास्केटबॉल मैच का आयोजन किया गया।
मैच में 12-12 खिलाड़ियों के साथ 02 टीमों का गठन किया गया। टीम ‘लूसियस’ में कक्षा VI से X तक के छात्र शामिल थे
जबकि टीम ‘काकरोट’ में कक्षा XI और XII के छात्रों ने अपनी प्रतिभागी दर्ज कराई। टीम ‘लूसियस’ ने मैच 37-33 स्कोर के साथ इस मैच को जीता।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राम सिंह ने बच्चों को उद्धबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी खेल बहुत जरूरी है।
विभिन्न खेलों में भाग लेने के माध्यम से, एक छात्र विभिन्न कौशल, अनुभव और आत्मविश्वास हासिल करता है
जो उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए सहायक होते हैं। उन्होंने सभी छात्रों को विभिन्न खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई दी ।
उन्होंने इस बात की प्रेरणा दी कि वे पढ़ाई के साथ – साथ अपनी रूचि एवं प्रतिभा के अनुसार खेलो का चयन कर उसमे बढ़- चढ़ कर हिस्सा ले।