राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सीढ़ी से फिसले,दाहिने कंधे की हड्डी टूटी,कमर में भी आयी गंभीर चोट

PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी के आवास मे सीढ़ी से उतरने के क्रम में फिसल गये जिसके कारण उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गयी है और उन्हें कमर में भी गंभीर चोटें आयी है।
सीढ़ी से फिसलने के तुरंत बाद प्रतिपक्ष के नेता एवं लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव अपने पिता को लेकर आनन फानन में कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टर पहले से ही लालू प्रसाद के आने का इंतजार कर रहे थे।
डॉक्टरों ने उनका एमआरआई जांच की और पाया कि उनके दाहिने कंधे में माइनर फ्रैक्चर है डॉक्टरों ने उन्हें दवा और प्लास्टर पट्टी की और आवास पर रह कर ही आराम करने की सलाह दी है। डॉक्टरों के अनुसार घबराने की जरुरत नहीं है। दवा लेने से कंधे में दर्द कम हुआ है। लालू प्रसाद निजी अस्पताल से राबड़ी आवास लौट गये हैं।
लालू प्रसाद के सीढ़ी से गिरने की खबर सुन कर राजद नेता और कार्यकर्ता काफी चिंतीत और परेशान हो गये और सभी राबड़ी देवी के आवास पहुंच रहे हैं। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार लालू प्रसाद का एमआऱआई रिपोर्ट पटना के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ भरत के पास भी सलाह लेने के लिए भेजा गया। डॉ भरत ने भी माइनर फ्रैक्चर बताया और दवा लेने एवं आराम करने की सलाह दी है।