रेल सुरक्षा बल, द्वारा स्टेशन में छूटे बैग को बरामद कर यात्री को सौंपा

RANCHI: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सहायता के लिए हमेशा प्रयासरत है | आरपीएफ रांची, द्वारा चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन अमानत” के अंतर्गत एक यात्री के छूटे बैग को बरामद कर यात्री को सौंपा गया |
02/07/2022 को रांची रेलवे स्टेशन पर नियमित चेकिंग के दौरान प्लैटफॉर्म संख्या 1 पर आरपीएफ अधिकारी तथा कर्मियों ने चेकिंग के दौरान प्लैटफॉर्म पर एक लेडीज़ बैग बरामद किया |
इसके पश्चात आरपीएफ द्वारा स्टेशन पर अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से बैग का विवरण देते हुए घोषणा करवाई गई कि यह बैग जिस भी यात्री का हैं वो आरपीएफ कार्यालय से अपना बैग प्राप्त कर ले |
घोषणा के कुछ देर बाद तक जब कोई व्यक्ति बैग लेने नहीं आया तो इसकी सूचना आरपीएफ, रांची ने जीआरपी, रांची से भी साझा की |
कुछ समय बाद एक व्यक्ति नाम बीरेंद्र कुमार, शुक्ला कॉलोनी हिनू निवासी ने आरपीएफ पोस्ट रांची आकर बैग पर दावा किया कि यह ट्रेन नंबर 12366 रांची – पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से यात्रा कर रही उनकी रिश्तेदार कि है और उन्होंने ट्रेन में चढ़ने से पहले गलती से उसे प्लेटफॉर्म पर छोड़ दिया था।
बैग से सम्बंधित सभी जानकारी मिलने के पश्चात लेडीज़ बैग जिसमें मोबाइल फोन, 25,000/- रूपये मूल्य के सोने के आभूषण तथा अन्य सामग्री थीं उसे श्री बिरेंद्र साहू के सुपुर्द कर दिया गया |