राज्य के डॉक्टरों एवं पारामेडिकल कर्मियों की सुरक्षा के प्रति सरकार गंभीरः स्वास्थ्य मंत्री

 

रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद एवं एम्स निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय को  विशेष जुरी अवार्ड 

RANCHI: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य के डॉक्टरों एवं पारा मेिडकल कर्मियों की सुरक्षा के प्रति सरकार गंभीर है। सरकार जल्द ही राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करेगी।  यह घोषणा डॉक्टर्स डे के मौके पर प्रोजेक्ट भवन में आयोजित  डॉक्टरों के सम्मान समारोह में मंत्री बन्ना गुप्ता ने की।

उन्होंने कहा कि जल्द ही मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का प्रस्ताव लेकर दोबारा कैबिनेट में लाया जायेगा। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद विधेयक झारखंड विधानसभा में लाया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने क्लिनिकल स्टेब्लिशमेंट एक्ट के कुछ प्रावधानों को अव्यवहारिक बताते हुए एक्ट में संशोधन करने की बात कही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना काल में चिकित्सकों की भूमिका की प्रशंसा एवं सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार भी उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कृत संकल्प है।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी चिकित्सक जो विशेष प्रशिक्षण के लिए बाहर जाना चाहते हैं उन्हें राज्य सरकार बाहर भेजेगी।  कैरियर प्लानिंग पर भी सरकार काम कर रही है। झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक डॉ भूवनेश प्रताप सिंह ने आयुष्मान योजना की विस्तृत जानकारी साझा की एवं राज्य के चिकित्सकों के द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए सभी चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट किया।

सम्मान समारोह में आय़ुष्मान भारत योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को स्वास्थ्य मंत्री ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने देवघर के  एम्स निदेशक डॉ सौरव वर्ष्णेय, रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद को विशेष जुरी अवार्ड देकर सम्मानित किया। समारोह में काफी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे। समारोह में डॉ रांची आईएमए अध्यक्ष डॉ शंभू प्रसाद सिंह, रांची सिविल सर्जन डॉ बिनोद कुमार, डॉ विनित महाजन, डॉ अंशुल कुमार, डॉ विवेक कश्यप, डॉ मनोज कुमार, डॉ बिमलेश सिंह, डॉ एके झा, डॉ अनंत सिन्हा, डॉ अरशद जमाल, डॉ सीबी सहाय, डॉ राजेश कुमार, डॉ  ऋषि गुड़िया,  सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….