हमारे जीवन में डॉक्टर्स की अहम भूमिकाः पूजा सरावगी

मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने डॉक्टर्स डे पर डॉ क्षमा टिबरेवाल का किया सम्मान
RANCHI: आज डॉक्टर्स डे के मौके पर मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा सेवा सदन अस्पताल में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ क्षमा टिबरेवाल को सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष पूजा सरावग़ी ने कहा हमारे जीवन में डाक्टर की अहम भूमिका होती है। कोरोना काल में भी हमने देखा किस प्रकार सभी चिकित्सकों ने अपने घर परिवार की परवाह किए बिना जनता की सेवा में लगे रहे । आज वो है तो हम स्वस्थ हैं।
मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने बताया डॉक्टर्स दिवस के मौके पर अध्यक्ष पूजा सरावग़ी ने दुप्पटा ओढ़ा कर एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर डॉ क्षमा टिबरेवाल को सम्मानित किया । स्वेता भाला ओर राधा ड्रोलिया एवं सपना सिंघानिया ने बुकें देकर सम्मानित किया । डॉ क्षमा टिबरेवाल ने कहा किसी भी महिला को कुछ भी प्रोब्लम होने से तुरन्त डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए देर करने से प्रॉब्लम बढ़ सकती है।
इस मोके पर अध्यक्ष पुजा सारावगी सचिव स्वेता भाला स्वस्थ प्रभारी राधा ड्रोलिया , सपना सिंघानिया मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल एवं अन्य सदस्य उपास्तिथ थी।