झारखंड हाई कोर्ट कैंपस में आयोजित महा रक्तदान शिविर में सौ से ज्यादा एडवोकेट एवं वकीलों ने किया ब्लड डोनेट

मुख्य न्यायाधीश सहित एडवोकेट एवं वकीलों ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान

RANCHI:  यंग इंडियन रांची YI Ranchi एवं एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाई कोर्ट के माध्यम से झारखंड हाई कोर्ट कैंपस में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आयोजन का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों जिनके अंदर रक्त समुचित मात्रा में नहीं बन पाते हैं उन जरूरतमंद बच्चों के लिए रक्त प्रदान करना था।

इस मौके पर झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एडवोकेट एवं वकीलों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। और प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कैंप में 100 से अधिक दान हो पाया। साथी यंग इंडियंस रांची के चेयर  विकास कुमार सिन्हा ने समाज एवं आम जनों को एक संदेश दिया कि, रक्तदान करके देखो और किसी के रगों में दौड़ के देखो अच्छा लगता है ।

सबसे पहला रक्त दान देने वाले अधिवक्ता थे  वैभव मोदी। पूरे दिन में 30 से अधिक लोगों ने पहली बार रक्तदान देकर इस नेक कार्य के लिए अपना कदम बढ़ाया। व्हाई आई रांची ने सभी दानदाताओं को मेडल पहनाकर और सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला अफजाई किया।

श्री सिन्हा एडवोकेट एसोसिएशन झारखंड हाई कोर्ट लाइफ़सेवर, झारखंड थैलेसीमिया फाउंडेशन, सदर अस्पताल की टीम और यंग इंडियंस के सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद प्रदान किया। इस मौके पर यंग इंडियंस के चेयर विकास सिन्हा को चेयर हर्ष पसारी कार्यक्रम निदेशक निखिल अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, सदस्य अनंत जैन, रितेश गुप्ता, विभोर सिंघानिया, पीयूष सराओगी, साकार Mohta, किशन अग्रवाल ,आकाश खोसला ,राधिका पसारी, शुभम चवन, एवं एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीमती ऋतु कुमार, सचिव श्री नवीन कुमार, कार्यक्रम निदेशक श्री चंचल जैन एवं हाईकोर्ट के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….