धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने बिजली और पानी की समस्या को लेकर उपायुक्त के साथ की मेराथन बैठक

अगले माह होगी बीस सूत्री और क्राइम कंट्रोल पर बैठकः बन्ना गुप्ता

DHANBAD: धनबाद परिसदन में आज स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सह धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने उपायुक्त धनबाद के साथ मेराथन बैठक कर जन समस्याओ के समाधान हेतु सकरात्मक पहल की। इस बैठक में झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, महगामा विधायक दीपिका पाण्डेय सिंह, धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह के अलावे जिला उपायुक्त के साथ एसएसपी धनबाद, विधुत विभाग के जीएम , phed के एक्सक्यूटिव इंजीनियर, डीडीसी, एडीसी के अलावे वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अब धनबाद को मिलेगा 55MLD पानी, नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा

इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिले में हो रही पानी की समस्या पर उपायुक्त से जवाब तलब किया तो उपायुक्त ने बताया कि पानी की सप्लाई कम होने से दिक्कत हुई है तो तत्काल मंत्री बन्ना गुप्ता ने पेयजल मंत्री  मिथिलेश ठाकुर से बात कर इसे बढ़ाने का आग्रह किया तो पेयजल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि 40MLD से बढ़ाकर कल से 55MLD की आपूर्ति मिलेगी, इसके साथ ही धनबाद में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया जिसे स्वीकार करते हुए पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जल्द प्रकिया शुरुआत करने का वादा किया।

विधुत समस्या से मिलेगी निजात

कई दिनों से चल रहे विधुत की आँख मिचोली की खबर मंत्री बन्ना गुप्ता को स्थानीय लोगों ने दिया था, आज विधुत विभाग के महाप्रबंधक से बात कर कोडरमा डिवीसी में हो रही गड़बड़ी को सुधार कर निर्बाध बिजली वितरण करने का निर्देश दिया, उन्होंने निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर इसका समाधान किया जाये।

गया पुल कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश

मंत्री बन्ना गुप्ता ने उपायुक्त से गया पुल निर्माण के संदर्भ में समीक्षा कर स्थिति की जानकारी ली, उपायुक्त ने बताया कि जल्द ही सारे तकनीकी बाधाओं को दूर कर सकरात्मक पहल करते हुए जल्द कार्य को पूरा किया जायेगा।

जनता मार्किट के दुकानदारों को जल्द अलॉट करें दुकान

मंत्री बन्ना गुप्ता ने उपायुक्त को निर्देश दिया कि जनता मार्किट के दुकानदारों को और इंतजार न कराया जाये, तुरंत ही उन्हें तय करते हुए दुकान अलॉट कराया जाये।

अगले माह  होगी बीस सूत्री और क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक

स्वास्थ्य मंत्री ने उपायुक्त से पिछले बीस सूत्री बैठक की अधतन कार्यवाई पर रिपोर्ट तलब किया साथ ही निर्देश दिया कि अगले माह 20 सूत्री की बैठक सुनिश्चित करें।इसके साथ ही उन्होंने एसएसपी धनबाद को निर्देश किया कि सारे क्राइम रिपोर्ट तैयार करें और क्राइम सूची और उसके वस्तुस्थिति के साथ अगले माह क्राइम बैठक में क्राइम कंट्रोल पर कार्य योजना तैयार कर बैठक में आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….