जेसीआई राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जेसीआई रांची उड़ान के चार कार्यक्रमों का किया उद्घाटन

 

RANCHI: जेसीआई रांची उड़ान के लिए आज बहुत ही खास दिन रहा जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एफ एस अंशु सर्राफ रांची आकर संस्था के सदस्यों का उत्साह बढ़ाया उनके साथ जेड बीपी जेसी वसुंधरा सिंह एवं जेडपी जीसीआई सीए हिमांशु अग्रवाल भी रांची दौरे में शामिल हुए रानी सती विद्यालय में चार बड़े कार्यक्रम एक साथ आयोजित हुए

पहले कार्यक्रम में जेसीआई रांची उड़ान की अध्यक्ष निधि सर्राफ की तरफ से वॉटर प्यूरीफाइ डोनेट किया गया जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु सर्राफ ने किया।

दूसरे कार्यक्रम मैं जेसी पूजा केसरी ने सेनेटरी वेंडिंग मशीन का दान किया इसका उद्घाटन भी  अंशु सर्राफ द्वारा हुआ जिसे शाखा की सचिव जेसी प्रिया पोद्दार की फैक्ट्री में लगाया जाएगा।

तीसरे कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रानीसती विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों को शो से अधिक पौधे दिए गए और उन्हें यह संदेश दिया कि कैसे हमें पर्यावरण को बचाना है और छोटे-छोटे पौधे को कैसे उन्हें एक विशाल वृक्ष का रूप देना है हम अपनी जरूरतों के लिए पेड़ पौधे काट तो लेते हैं पर इस बात का भी ध्यान रखना है समय-समय पर पौधारोपण करके हरियाली को कम ना होने दें

और चौथे कार्यक्रम मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु सराफ  जेसीआई उड़ान की अध्यक्ष सीए निधि सर्राफ द्वारा दान किए हुए कुछ खिलौने स्कूल की लाइब्रेरी मैं दिया और साथ ही साथ उसे बच्चों के बीच भी वितरित किया गया।
और बच्चों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने गैस बलूंस के समूह को एक साथ आसमान में बहुत सारे मैसेजेस के साथ छोड़ा जैसे हमें जल संरक्षण करना है पर्यावरण बचाना है पेड़ लगाना है आदि

इस कार्यक्रम की पीसी जेसी अनीता सोमानी एवं जैसी पूजा केसरी रही जिन्होंने कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर रूप से सजाया पौधा वितरण पुरस्कार एवं अन्य चीजों की की व्यवस्था जेसीआई उड़ान की तरफ से हुआ।

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष निधि सर्राफ सचिव प्रिया पोद्दार पूर्व अध्यक्ष अर्चना मुरारका
पूर्व अध्यक्ष राखी गंगवाल जैन न्यूवर्तमान अध्यक्ष विनीता चितलांगिया जेसी पूजा केसरी जेसी मनीषा मोदी जेसी अनीता अग्रवाल जेसी अनीता सोमानी जेसी शिल्पी अग्रवाल जेसी रूपा मोदी आदि शामिल रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खबरें एक नजर में….