बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय योग कार्यशाला का समापन

RANCHI: बहावलपुरी पंजाबी समाज द्वारा मानवता के लिए योग थीम पर आधारित 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय योग कार्यशाला का समापन 23 जून,गुरुवार को हुआ।
इस शिविर में रोजाना बहावलपुरी पंजाबी समाज एवं बहावलपुरी पंजाबी समाज महिला समिति समेत समाज के लगभग एक सौ लोगों ने योगाभ्यास किया।
इस चार दिवसीय आयोजन के तहत सुबह छह बजे से सात बजे तक दो दिन कृष्णा नगर कॉलोनी,रातु रोड स्थित गुरुनानक भवन के हॉल में तथा दो दिन श्री राधाकृष्ण मंदिर के ग्राउंड फ्लोर में योगाभ्यास किया गया।
इस मौके पर समाज की नन्ही बच्ची तेजस्वी तलेजा ने योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन कर खूब तालियाँ बटोरी.प्रशिक्षक संतोष कुमार एवं समाज की चांद नागपाल एवं नीतू अरोड़ा ने उपस्थित लोगों को प्राणायाम के अलावा सूर्य नमस्कार,मत्स्यासन,धनुरासन,नौकासन,सर्वांगासन एवं शवासन समेत कई अभ्यास कराए।
उन्होंने योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग हमारे मन,शरीर और आत्मा को संतुलित करता है.भले योग की एक-दो प्रक्रिया ही करें, लेकिन जरूर करें।
योग शिविर में डॉ सतीश मिढ़ा,भगवान सिंह बेदी,ललित किंगर,नरेश पपनेजा,अश्विनी सुखीजा, लक्ष्मण दास मिढ़ा,कवलजीत मिढ़ा,अशोक काठपाल,हरीश नागपाल,सुरजीत मुंजाल,मोहन खीरबाट, दिनेश गाबा,सोनू पपनेजा,रवि नागपाल,बिमला किंगर,कमलेश मिढ़ा, किरण गेरा,अनु दीवान,गुड़िया तलेजा समेत अन्य शामिल हुए।