डेली मार्केट थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

अमन का शहर है रांची, मिलजूल कर रहने का लिया निर्णय
RANCHI: शहर में शांति और आपसी भाईचारा
बनाए रखने को लेकर आज डेली मार्केट थाना में शांति समिति की बैठक हुई
।बैठक की अध्यक्षता डी.एस.पी कोतवाली प्रकाश सोय ने की। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए डी०एस०पी सोय ने कहा कि यह शहर है अमन का, हम सब मिलकर हर हाल में अमन-चैन कायम रखेंगे।
उन्होंने कहा कि इसके लिए जनता का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा की असमाजिक तत्व अफवाह फैलाकर शहर का माहौल बिगड़ने की साजिश कर रहे हैं, हमसब को सावधान रहने की जरूरत है।
बैठक में उस्थित डेली मार्केट थाना प्रभारी आलोक सिंह, हिन्दपीढ़ी थाना पर प्रभारी,
विनय कुमार सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में
नगर वासियों से सहयोग की अपील की।
बैठक में जीतेन्दर गुप्ता, हाजी जावेद, राजेन्दर सिंह, हाजी सिराज, हाजी एस एम शमीम, बाजोमियां, आशीश चक्रवर्ती, मो.शहजाद,महफूज आलम,
सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।