अजय मारु ने विद्युत बोर्ड से बिजली रिचार्ज कर जलाने की एक नीति बनाने की मांग की

RANCHI: राज्यसभा के पूर्व सदस्य अजय मारू ने झारखण्ड में बिजली बिल के भुगतान के लिए रिचार्ज कर बिजली जलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने झारखण्ड राज्य विद्युत बोर्ड से इसके लिए एक नीति बनाने की मांग की है।
श्री मारू ने कहा कि किसके-किसके यहाँ कितना बिजली बिल उठता है।
उन्होंने कहा कि अभी हाल में मीटर लगाए गए थे लेकिन कई लोगों को उसका रसीद तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह जानकारी देनी चाहिए कि रिचार्ज सिस्टम से बिजली जलाने से क्या फर्क पड़ेगा। बोर्ड को यह बताना चाहिए कि नए मीटर लगाने से बिजली बिल कितना बढ़ेगा।
श्री मारु ने कहा की विद्युत बिल जमा करने के केंद्रों में भी व्यवस्था दुरुस्त करने की जरूरत है। उन्होंने कहा की बिजली जाने पर शिकायत करने पर दो-दो दिन का समय लग जाता है बिजली लाइन ठीक करने
अंतरिक्ष के क्षेत्र में प्रगति, देश के वैज्ञानिक बधाई के पात्र
राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारु ने देश में अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारी सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि इसरो के वैज्ञानिकों ने कमाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में चीन को भी पीछे छोड़ देगा।
भारत वर्तमान में 18 देशों के सैटेलाइट अंतरिक्ष भेज रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरिक्ष के क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर नजदीकी नजर रख रहें हैं।